बिहार में 2233 लोगों ने कोरोना पर हासिल की विजय, 2288 एक्टिव मामले
Advertisement

बिहार में 2233 लोगों ने कोरोना पर हासिल की विजय, 2288 एक्टिव मामले

उन्होंने कहा कि, रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

 

बिहार में 2233 लोगों ने कोरोना पर हासिल की विजय, 2288 एक्टिव मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि, कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा लगातार इसकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं. शुक्रवार 5 जून को सम्पूर्ण क्रांति दिवस, कबीर जयंती के साथ-साथ विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) भी है.

22 करोड़ से अधिक पेड़ लग चुके हैं
अनुपम कुमार ने कहा कि, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने 'कोरोना-मानवता को प्रकृति का संदेश' विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया. इस वेबिनार वेबिनार में जल-जीवन हरियाली अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. झारखंड से बंटवारे के बाद बिहार का हरित आवरण 9 प्रतिशत रह गया था. वर्ष 2012 में हरियाली मिशन की स्थापना की गई और 24 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया, जिसमें 22 करोड़ से ज्यादा वृक्षारोपण किया गया.

ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे
उन्होंने कहा कि, अब राज्य का हरित आवरण 15 प्रतिशत हो गया है और 17 प्रतिशत हरित आवरण प्राप्त करने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है. इसके लिए वन विभाग काम कर रहा है. बिहार पृथ्वी दिवस 9 अगस्त के दिन 2 करोड़ 51 लाख पौधे, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं अन्य लोगों की सहभागिता से लगाए जाएंगे.

फसल चक्र अपनाया गया है
इसके अलावा मौसम के अनुकूल फसल चक्र अपनाया गया है. बिहार के सभी जिलों में इसे अपनाया जा रहा है. फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही, लोगों को फसल अवशेष नहीं जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. गंगा नदी के पानी को बरसात के चार महीने में अपलिफ्ट करके राजगीर, बोधगया, गया, नवादा में स्टोर किया जाएगा और उसे शुद्ध कर पेयजल के रूप में घरों में आपूर्ति की जाएगी, इस संबंध में भी चर्चा की गई है.

11 लाख से अधिक लोगों ने पूरी की क्वारेंटाइन अवधि
अनुपम कुमार ने बताया कि, आज की तिथि में ब्लॉक क्वारेंटाइन सेंटर्स की संख्या 9,797 है, जिनमें 3 लाख 26 हजार 655 लोग आवासित हैं. ब्लॉक क्वारेंटाइन सेंटर्स में अब तक 15 लाख 12 हजार 470 लोग आवासित हो चुके हैं. इनमें से 11 लाख 85 हजार 815 लोग क्वारेंटाइन की निर्धारित अवधि पूरा कर अपने घर वापस जा चुके हैं.

रोजगार सृजन पर सरकार का ध्यान
उन्होंने कहा कि, रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. लॉकडाउन (Lockdown) पीरियड से लेकर अभी तक लगभग 4 लाख 42 हजार योजनाओं के अंतर्गत 4 करोड़ 93 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

2233 लोगों ने कोरोना पर हासिल की विजय
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि, अब तक कुल 91,903 सैंपल्स की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4,551 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 131 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 113 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 2,233 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.

2288 कोरोना मामले एक्टिव
बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,288 एक्टिव मामले हैं. अब तक कोरोना संक्रमित 29 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 3,311 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें दिल्ली से 795, महाराष्ट्र से 778, गुजरात से 538, हरियाणा से 295, उत्तर प्रदेश से 187, राजस्थान से 127, पश्चिम बंगाल से 113 सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोग शामिल हैं.

1 करोड़ से अधिक वसूला गया जुर्माना
वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि, 1 जून से गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस का अनुपालन कराया जा रहा है. 1 जून से अब तक कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई है और 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, 3,787 वाहन जब्त किए गए हैं. इससे कुल 1 करोड़ 14 लाख 70 हजार 300 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.

1271 वाहन जब्त
एडीजी ने कहा कि, पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 1 एफआईआर दर्ज की गई है और 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं. 1271 वाहन जब्त किए गए हैं और 25 लाख 55 हजार 500 रूपए जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं. कोविड-19 (COVID-19) से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और नई दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.