3 अगस्त से होगा बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र, एक से दो दिन में होगा खत्म
Advertisement

3 अगस्त से होगा बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र, एक से दो दिन में होगा खत्म

 कोरोना संक्रमण को देखतो हुए मॉनसून सत्र और छोटा किया जा सकता है. पूरा सत्र इस साल महज एक या दो दिन ही होने की संभावना जताई जा रही है. 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मॉनसून सत्र और छोटा किया जा सकता है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार विधान मंडल का मॉनसून सत्र तीन अगस्त को शुरू हो रहा है. लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए मॉनसून सत्र और छोटा किया जा सकता है. पूरा सत्र इस साल महज एक या दो दिन ही होने की संभावना जताई जा रही है. 

एक दिन में सारे काम निपटाकर सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रथम अनुपूरक बजट सदन से सरकार को पारित करावा है. इसके अलावा कई अन्य अध्यादेश को पारित करना है. 

साथ ही बिहार विधान मंडल के मॉनसून सत्र में अलग-अलग मुद्दों पर भी चर्चा होगी. कोरोना संक्रमण के संकट पर डिबेट किया जाएगा. साथ हीं बाढ़ पर भी सदन में बहस होगा. विधानसभा मे एक एक घंटे की चर्चा तो परिषद में 45 मिनट की चर्चा  होगी.

इस दौरान विपक्ष अगर सवाल उठाएगा नीतीश सरकार जवाब देगी. एक ही दिन सदन चलेगा. दलीय नेताओं के बैठक में यह फैसला  लिया गया है. सदन की कार्यवाही 4,5 और 6 अगस्त का स्थगित रहेगा.