बिहार: निखिल आनंद ने RJD पर साधा निशाना, बोले- विचारहीन राजनीति करती है पार्टी
Advertisement

बिहार: निखिल आनंद ने RJD पर साधा निशाना, बोले- विचारहीन राजनीति करती है पार्टी

डॉ निखिल आनंद ने आरजेडी के 5 विधान परिषद् सदस्यों के जेडीयू में शामिल होने पर कहा है कि, 'बिहार में आरजेडी जिस विचारहीन राजनीतिक संस्कृति की वाहक बनी हुई है, ये तो होना ही था.'

डॉ निखिल आनंद ने आरजेडी के 5 विधान परिषद् सदस्यों के जेडीयू में शामिल होने पर

पटना: बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने आरजेडी के 5 विधान परिषद् सदस्यों के जेडीयू में शामिल होने पर कहा है कि, 'बिहार में आरजेडी जिस विचारहीन राजनीतिक संस्कृति की वाहक बनी हुई है, ये तो होना ही था.' 

उन्होंने कहा धन और लाभ के एवज में एक्सपोर्ट क्वालिटी पैराशूट कैंडिडेटों को विधान परिषद-राज्यसभा भेजने की परम्परा की यही परिणति तय थी. आरजेडी के युवराज तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अब पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं के साथ- साथ आरजेडी विधायकों एवं विधान पार्षदों का भरोसा नहीं रहा है.'

निखिल आनंद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी आरजेडी के विधान परिषद् के सदस्य भागे हैं. कुछ दिनों में आधे से ज्यादा विधायक भागने के फिराक में हैं. फिर आने वाले दिन में आरजेडी के 2- 3 राज्यसभा सांसद भी देर- सवेर भाग ही जाएंगे. 

निखिल ने सलाह देते हुए कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद जी अब छोटे बेटे तेजस्वी यादव की जगह बड़े बेटे तेज प्रताप या बड़ी बेटी डॉक्टर मीसा भारती को नया पार्टी नेता चुन लें जिससे पार्टी शायद संभल जाए.