Bihar: अब निजी हॉस्पिटल में भी मिलेगी Corona Vaccine, 250 रुपए में मिलेगा एक डोज
Advertisement

Bihar: अब निजी हॉस्पिटल में भी मिलेगी Corona Vaccine, 250 रुपए में मिलेगा एक डोज

Bihar Corona Vaccine: 1 मार्च 2021 से तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के लगभग 1.08 फरोड नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के पैसे नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है, जो commorbidities से ग्रसित है. 

 अब निजी हॉस्पिटल में भी मिलेगा कोविड का टीका. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: 1 मार्च से कोरोना वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) को लेकर तीसरा चरण शुरू हो रहा है. इस चरण में निजी हॉस्पिटल में भी टीका दिया जाएगा. इसके लिए लाभुकों को 250 रुपए प्रति डोज देना होगा. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के ED मनोज कुमार ने बताया कि कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए सूबे में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

प्रथम चरण के तहत कुल 3,99,831 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम खुराक एवं 79,212, को दूसरा खुराक दी गई. दूसरे चरण में कुल 1,60,496 फट लाईन वर्कर को प्रथम खुराक दी गई. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार से कोविड-19 टीका के कुल 23,33,880 खुराक की आपूर्ति की गयी है और 6,64,650 खुराक की खपत की जा चुकी है.

1 मार्च 2021 से तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के लगभग 1.08 फरोड नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष के पैसे नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है, जो commorbidities से ग्रसित है. 45 से 59 वर्ष के comortiditles से ग्रसित नागरिकों के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित comorbidities की सूची तथा प्रपत्र (Annexure IA, IB) में पंजीकृत चीकित्सकों से प्रमाण-पत्र प्राप्त करना होगा, जिसे टीकाकरण का लाभ प्राप्त करते समय टीकाकरण दल को देना अनिवार्य होगा.

आम नागरिकों जो 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष की उम्र पूर्ण कर रहे हैं या अधिक हो वैसे सभी नागरिकों को टीकाकरण का लाभ प्राप्त हो सकेगा, टीकाकरण की व्यापकता को देखते हुए सरकारी एवं निजी अस्पतालों (आयुष्मान भारत के अंतर्गत एवं (CGHS empanelied) में टीकाकरण कार्य किया जाएगा. 01 मार्च 2021 से प्रारंभ हो रहे तृतीय चरण में लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक के सभी सरकारी संस्थानों में निशुल्क किया जाएगा. लाभार्थी अगर टीकाकरण कराने हेतु निजी अस्पतालों का चयन करते हैं तो इसकी सुविधा चिन्हित निजी अस्पतालों (आयुष्मान भारत के अंतर्गत एवं CGHS emnpanelled) में सशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गई है.