Patna: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में कुल 6 करोड़ 41 लाख 41 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने कुल मतदाताओं की संख्या रिलीज कर दी है. वोटर लिस्ट की अंतिम प्रकाशन कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंचायत आम निर्वाचन (Panchayat Aam Nirvachan) 2021 के अवसर पर प्राप्त दावा और आपत्ति के आवेदनों की संख्या में विगत पंचायत आम निर्वाचन 2016 की तुलना में 685.58 प्रतिशत यानी लगभग सात गुणा की वृद्धि हुई है.


यह भी पढ़ें:- Bihar Panchayat Election: निर्वाचन विभाग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, हटाए गए 2 लाख वोटरों के नाम


इसके पहले राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat ELection) को लेकर वोटरों से नाम जुड़वाने, सुधरवाने और हटाने को लेकर निर्देश जारी की थी. नाम सुधरवाने से लेकर जोड़ने के लिए तिथि दी थी. नाम जोड़ने, सुधरवाने और हटाने के बाद लोगो से दावा और आपत्तियां ली है. आयोग ने अब फाइनल सूची (Final List) जारी कर दी है.


दावा और आपत्ति दाखिल किए जाने की कुल संख्या 388856 है, जिनमें ऑनलाईन 1,30,047 एवं ऑफलाईन 278811 दावा और आपत्ति दाखिल किए. जारी दावे और आपत्तियां में नाम जोड़ने के लिए 378408, संशोधन के लिए 3302 और हटाने के लिए 7148 आवेदन प्राप्त हुए हैं.


यह भी पढ़ें:- पंचायत में नहीं पहुंचा नल जल तो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे मुखियाजी, नीतीश सरकार ने जारी किया फरमान


नाम जोड़ने में सबसे अधिक आवेदन सहरसा से 40082 आए. वैशाली से 32646, गोपालगज से 24000, पटना 24811 और पूर्वी चम्पारण से 23334 दाखिल किए गए है. जबकि सबसे कम आवेदन अरवल 691, शिवहर 1707, लखीसराय 1972 और किशनगंज 1988 से आए हैं.


दावा आपत्तियों के आवेदनों का पहली बार ऑनलाइन निष्पादन हुआ. नए नाम सम्मिलित किए जाने वाले कुल आवेदनों की संख्या 3,76,406 में से 3,10,583 आपेदन पत्र यानी कि 84 प्रतिशत किये गये, जबकि 61820 आवेदन अस्वीकृत यानी 16 प्रतिशत किए गए. रिजेक्ट किए जाने की स्थिति में कारणों को भी अंकित किया गया. 


यह भी पढ़ें:- Bihar Panchayat election: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका, निर्वाचन आयोग ने तेज की तैयारी


इसी प्रकार मतदाता के भागों में संशोधन के कुल 3002 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 2515 आवेदन स्वीकृत कर लिये गए. मतदाता के नाम को विलोपन के लिए प्रापत 7148 आवेदन में 2840 स्वीकृत किए गए.


विगत पंचायत आम निर्वाचन, 2016 के अवसर पर प्रारूप मतदाता सूची (Voter List) में मतदाताओं की कुल संख्या 5,79,95,873 थी. उस मौके पर र कुल 56719 दावा प्राप्त हुये थे जिसमें 43908 स्वीकृत एवं 12811 आवेदन अस्वीकृत किए गए थे. अन्तिम मतदाता सूची में मतदाताओं की कुल संख्या 5,80,39,781 थी.