यूं निकाला पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का तोड़, खुद बॉर्डर पार कर ला रहे हैं 'सस्ता तेल'
Advertisement

यूं निकाला पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का तोड़, खुद बॉर्डर पार कर ला रहे हैं 'सस्ता तेल'

बिहार के मोतिहारी शहर के लोग नेपाल जाकर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवा रहे हैं. 

मोतिहारी के लोग बिना रोकटोक वहां अपनी गाड़ियां लेकर जाते हैं और पेट्रोल भरवाकर वापस आ जाते हैं.

पंकज कुमार, मोतिहारी: देश में रोजाना पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को बेहाल कर दिया है. ऐसे में लोगों ने इससे बचने का अलग-अलग तरीका आजमाना शुरू कर दिया है. मुंबई से सटे ठाणे के रहने वाले एक दूध विक्रेता ने तो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर अपनी बाइक ही बेच दी. उन्होंने घोड़ा खरीद लिया है और अब घोड़े से ही घर-घर जाकर दूध पहुंचा रहे हैं. बिहार के लोगों ने भी बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से छुटकारा पाने का तोड़ निकाल लिया है. 

बिहार के मोतिहारी शहर के लोग नेपाल जाकर अपनी गाड़ियों में पेट्रोल भरवा रहे हैं. दरअसल, नेपाल की सीमा से लगे होने के कारण मोतिहारी के लोगों के लिए नेपाल जाना काभी आसान है. मोतिहारी के लोग बिना रोकटोक वहां अपनी गाड़ियां लेकर जाते हैं और पेट्रोल भरवाकर वापस आ जाते हैं. आपको बता दें कि नेपाल में भारत के मुकाबले पेट्रोल-डीजल सस्ते हैं. इसी के चलते इन दिनों नेपाल के पेट्रोल पम्पों पर भारतीय नंबर की मोटरसाइकलों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. 
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल पर नहीं लगेगा 'स्टेट टैक्स', सरकार का बड़ा फैसला, इस राज्य में कम होंगे दाम

नेपाल में पेट्रोल-डीजल का दाम
पेट्रोल- 108.50 नेपाली रुपया प्रति लीटर (भारतीय मुद्रा में 67.81 रुपए) 
डीजल- 90.50 नेपाली रुपया प्रति लीटर (भारतीय मुद्रा में 56.56 रुपए)

बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल- 84.12 रुपए प्रति लीटर
डीजल- 74.25 रुपए प्रति लीटर
यह भी पढ़ें: जर्मनी में भी महंगा था पेट्रोल-डीजल, फिर जनता ने किया कुछ ऐसा, रातों-रात कम करने पड़े दाम

150 से 200 रुपए की होती है बचत
यही कारण है कि सुबह से शाम तक नेपाल में तेल भरवावने वाली भारतीय गाड़ियों की लंबी लाइनें लग रही हैं. नेपाल में तेल भरवाने गए भारतीय नागरिक संजय ने कहा कि रक्सौल, मोतिहारी समेत बिहार में तेल नेपाल की अपेक्षा बहुत महंगा है. नेपाल में एक बार मोटरसाइकल की टंकी फुल करवाने पर करीब 150 से 200 रुपए की बचत हो जाती है. 

नेपाल को भारत से ही होती है तेल की सप्लाई
आपको बता दें की नेपाल में पेट्रोलियम की सप्लाई रक्सौल स्थति इंडियन ऑयल के डिपो से होती है. लेकिन वहां एक टैक्स सिस्टम होने की वजह से तेल सस्ता है जबकि, भारत में सेंट्रल और राज्यों के अलग-अलग टैक्स होने के कारण तेल महंगा हो जाता है.

भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतें
बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 60 पैसे और डीजल पर 56 पैसे की कटौती की. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 60 पैसे घटकर 77.83 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 56 पैसे घटकर 68.75 रुपए प्रति लीटर हो गई है. हालांकि, अब भी पेट्रोल-डीजल अपने रिकॉर्ड स्तर के आसपास ही हैं.