आत्मनिर्भर भारत से बदलेगी बिहार की तस्वीर, मुख्यधारा से जोड़ने में मिलेगी मदद- जेपी नड्डा
Advertisement

आत्मनिर्भर भारत से बदलेगी बिहार की तस्वीर, मुख्यधारा से जोड़ने में मिलेगी मदद- जेपी नड्डा

पीएम मोदी ने आपदा को अवसर में बदल दिया है, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे मूर्त रूप दें उत्पाद की गुणवत्ता को बढ़ाना है. उसमें वैल्यू एडिशन कर रहे हैं और लोकल को वोकल बनाना है इससे तस्वीर बदलेगी.

आत्मनिर्भर भारत से बदलेगी बिहार की तस्वीर, मुख्यधारा से जोड़ने में मिलेगी मदद- जेपी नड्डा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की. उनके साथ बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी थे. सीट समीकरण और शेयरिंग को लेकर बातचीत अब आखिरी दौर में है. 

मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले नेताओं के स्वर होते थे कि हम देखेंगे. हम करेंगे लेकिन अब यह है कि हम करके दिखाएंगे और मौजूदा सरकार ने करके दिखाया है. आज 2.3 करोड़ घरों में बिजली मुफ्त पहुंचाई गई है. करोड़ों की संख्या में घरों में एलईडी बल्ब पहुंचाए गए हैं. आठ करोड़ महिलाओं के घर में गैस के चूल्हे पहुंचाए गए हैं. 

उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने इसकी कोई चिंता नहीं की. उज्वला योजना से ट्यूबरक्लोसिस से फेफड़े की बीमारी तक का निदान की योजना है. जेडीयू बीजेपी की सरकार में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं. देश की लगभग आधी आबादी यानी 55 करोड़ जनता को हेल्थ इंश्योरेंस देने का फैसला इसी सरकार ने दिया.

जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना की बीमारी से विकासशील और विकसित देश लड़ रहे थे. इस बैनर को जा रहा था लेकिन नेतृत्व क्षमता अपने देश में जो दिखाई गई है उसका परिणाम सामने निर्णय नेतृत्व लेना था कि आर्थिक प्रगति चाहिए या लॉकडाउन चाहिए और निर्णय लिया गया जान है तो जहान है. 

इसको लेकर आज 12 लाख से ज्यादा डेडिकेटेड बेड अपने देश में हैं. आज एक ग्यारह लाख से ज्यादा टेस्टिंग अपने देश में प्रतिदिन हो रही है. यह बदलता देश है. पीएम मोदी ने देश के उद्यमियों को जगाया और पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स की कैपेसिटी अपने देश में ही पैदा की गई. इसके लिए यहां के उद्यमियों को सहायता दी गई.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड से दो हजार करोड़ रुपए दिए और वेंटीलेटर को लेकर भी यहां निर्माण शुरू हुआ. तीन लाख वेंटिलेटर का निर्माण किया गया. आत्मनिर्भर भारत के कौन से फूल लेकर हम लोग चले हैं. मोदी जी के मंत्र को बिहार के लोगों ने जल्द पकड़ा है, यह आत्मनिर्भर बिहार की यात्रा बिहार की तस्वीर भी बदलेगी. तकदीर भी बदलेगी और बिहार को मुख्यधारा में आगे ले जाने में सहायक साबित होगी. 

उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज केंद्र सरकार ने बिहार को दिया है. इसके अतिरिक्त कई तरह से आधारभूत संरचना में सहायता दी गई है. एमएसएमई सेक्टर के नियम को शिथिल किया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके. 

पीएम मोदी ने आपदा को अवसर में बदल दिया है, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसे मूर्त रूप दें उत्पाद की गुणवत्ता को बढ़ाना है. उसमें वैल्यू एडिशन कर रहे हैं और लोकल को वोकल बनाना है इससे तस्वीर बदलेगी.

जेपी नड्डा ने कहा कि मखाना में बिहार पूरे विश्व में अव्वल है. पूरे विश्व के 90 फ़ीसदी मखाना का उत्पादन बिहार में होता है. इसकी प्रोसेसिंग से लेकर इसके विपणन से लेकर हर क्षेत्र में इसे बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बना जा सकता है. इसकी ब्रांडिंग करने की जरूरत है.

उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर का लीची पूरे विश्व में जाना जाता है. इसे आगे बढ़ाने में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सेतु का काम करें. इसमें हम सभी का व्यक्तिगत सहभागिता हो तब आत्मनिर्भर बिहार बन पाएगा. 

नड्डा ने कहा कि पॉलिटिकल नेता के पास पॉलिटिकल इच्छाशक्ति नहीं थी जिसकी वजह से पूरी व्यवस्था चरमराई हुई थी, लेकिन अब पॉलिटिकल विल है इच्छा शक्ति के बूते बेहतर काम किए जा रहे हैं. पॉलीटिकल विल के साथ-साथ रचनात्मक कार्यक्रम भी आज है. कार्यक्रम को मूर्त रूप देने का जिम्मा अब हम लोगों के ऊपर है.