बिहार: पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर इस गांव को लिया गया गोद, SP ने कहा...
Advertisement

बिहार: पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर इस गांव को लिया गया गोद, SP ने कहा...

एसपी ने कहा कि गांव मे चार विद्यालय है, जिसमें प्रत्येक सप्ताह भोजपुर पुलिस के पदाधिकारी बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाने के लिए आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि महीने में एक बार वह स्वयं इन विद्यालयों में आएंगे.

बिहार पुलिस सप्ताह दिवस 22 से 27 फरवरी तक चलेगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मनीष, आरा: बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर भोजपुर पुलिस ने रामापुर सनदिया गांव को गोद लिया है. इस कार्यक्रम में भोजपुर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गान के साथ किया गया.

वहीं, कार्यक्रम के दौरान भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस वर्ष भी बिहार पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है, पर नया ये है कि अब हर जिले में भी ये सप्ताह मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रामापुर सनदिया गांव को गोद लिया गया है.

एसपी ने कहा कि गांव मे चार विद्यालय है, जिसमें प्रत्येक सप्ताह भोजपुर पुलिस के पदाधिकारी बच्चों के मानसिक स्तर को बढ़ाने के लिए आएंगे. उन्होंने आगे कहा कि महीने में एक बार वह स्वयं इन विद्यालयों में आएंगे.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिक्षा में समावेश को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के अंदर अभिप्रेरीत किया जाएगा. साथ ही इस सप्ताह में बच्चो के अंदर प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ सप्ताह भर ही नहीं बल्कि पूरे एक साल तक इस गांव में कार्यक्रम के आयोजन की योजना बनाई गई है.

एसपी सुशील कुमार ने कहा कि प्रत्येक महीने में अलग तरीके से शिक्षा, खेलकूद के अलावा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम रखा जाएगा, ताकि बच्चो के अंदर की प्रतिभा में और भी निखार लाया जाए. उन्होंने कहा कि गांव की लड़कियों के स्वावलम्बन के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

वहीं, सामुदायिक विकास को लेकर उन्होंने कहा कि समाज को शराब सेवन, दहेज प्रथा, बाल विवाह को लेकर जागरूक होना होगा. अपने आसपास के पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण किया जाए. साथ ही ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ताओ को जागरूक किया जाए तथा टीम बनाकर हर पंद्रह दिन पर बैठक कराया जाए.

उन्होंने कहा कि इन महिलाओं का कार्य रहेगा कि गांव में कौन-कौन शराब बेचता या सेवन करता है, उसकी सूचना संबंधित थाने को दें. साथ ही मेडिकल कैंप करके बच्चों तथा महिलाओं को नियमित जांच की व्यवस्था किया जाएगा.

एसपी ने आगे कहा कि रामापुर सनदिया एक मॉडल के रूप में पूरे राज्य में होगा, जो प्रेरणादायक बनेगा. साथ ही पुलिस ने उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों से आग्रह किया कि किसी भी तरह का अपराध हो, इसकी सूचना पुलिस को दें. हम लोग अविलंब ग्रामीणों के सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे. वहीं, भोजपुर पुलिस कप्तान ने इस कार्यक्रम में एक पौधा भी लगाया.