Bihar Police Constable 2019 Result: सिपाही भर्ती नतीजों की तारीख घोषित! 11, 880 जवानों की होगी बहाली
Advertisement

Bihar Police Constable 2019 Result: सिपाही भर्ती नतीजों की तारीख घोषित! 11, 880 जवानों की होगी बहाली

Patna: Bihar Police Constable 2019 Result बिहार पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 11 हजार 880 पदों पर बहाली के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है. 

जल्द घोषित होंगे कॉन्स्टेबल की भर्ती के परिणाम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: Bihar Police Constable 2019 Result बिहार पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 11 हजार 880 पदों पर बहाली के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) यानि CSBC ने इस बात की जानकारी दी है और बताया कि सात दिनों में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इस भर्ती के बाद बिहार पुलिस को नए 11 हजार 880 जवान मिल जाएंगे. 

जानकारी के अनुसार, नतीजे घोषित करने के लिए सभी कामों को पूरा कर लिया गया है और सात दिनों में रिजल्ट की घोषणा हो सकती है. गौरतलब है कि सीएसबीसी ने 11 हजार 880 सीटों के लिए साल 2019 में विज्ञापन निकाला था.

बता दें कि 4 अक्टूबर 2019 को 11 हजार 880 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया था. जिसके बाद 5 अक्टूबर से 4 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन मंगाये गए थे. वहीं, ऑनलाइन आवेदन के बाद जनवरी और मार्च 2020 में लिखित परीक्षा ली गई थी. दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच फिजिकल टेस्ट के साथ दूसरी प्रक्रियाओं की गई थी.