पटना: बिहार पुलिस के पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए पुलिस मुख्यालय ने कड़ा संदेश जारी किया है. पेशेवर कुशलता में लापरवाही, कर्तव्यहीनता और भ्रष्टाचार के प्रति पुलिस मुख्यालय जीरो टॉलरेन्स की नीति जारी रखेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक नवंबर 2020 तक 664 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है.
बता दें कि शराबबंदी कानून लागू करने में लापरवाही, बालू अवैध खनन में संलिप्तता, भूमि संबंधी मामलों और भ्रस्टाचार को लेकर कार्रवाई हो चुकी है. ऐसे 38 राजपत्रित पदाधिकारी स्तर के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है.
मालूम हो कि अराजपत्रित पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई की संख्या 606 है. इनमें से 85 को सेवा से बर्खास्त किया गया है. 55 पदधिकारियों को बड़ी सजा दी गयी है.