रोहतासः बच्चों के विवाद में हुई दो गुटों में मारपीट, महिला की पीट-पीटकर हत्या
Advertisement

रोहतासः बच्चों के विवाद में हुई दो गुटों में मारपीट, महिला की पीट-पीटकर हत्या

 रोहतास के डेहरी ऑन-सोन में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में एक महिला की मौत हो गई है.

रोहतास में महिला की पीट-पीटकर हत्या. (प्रतीकात्मक फोटो)

रोहतासः बिहार के रोहतास के डेहरी ऑन-सोन में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में एक महिला की मौत हो गई है. घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में एक महिला समते तीन लोगों को गिफ्तार किया है.

घटना डेहरी ऑन सोन थाना के अंबेडकर चौक के पास की है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. बताया जाता है कि अंबेडकर चौक के पास स्थित दलित बस्ती में रहने वाले दो परिवारों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. इसी बीच शुक्रवार की रात तनाव काफी बढ़ गया था. और दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई.

मारपीट में 40 वर्षीय माला देवी की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक माला देवी वर्षों से अंबेडकर चौक के समीप सरकारी भूमि पर झोपड़ी बनाकर रहती थी. जो बांस का सुप, दौरा और बेना बनाकर बाजार में बेचती थी. बीते बुधवार को बच्चों के विवाद को लेकर उसके पड़ोसी हीरामुनी देवी से मारपीट हुई थी.

मृतका के पति की मौत दो दिन पूर्व मारपीट के दौरान हुई थी. मृतक माला देवी के परिजनों का आरोप है कि हीरामुनी देवी ने अपने लोगों के साथ मिलकर माला देवी के पति विश्वनाथ राम की पिटाई कर दी. जिससे विश्वनाथ राम की मौत हो गयी.

हालांकि, परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की तथा शव का दाह संस्कार सोन नद तट पर कर दिया. इसी बात को लेकर शुक्रवार की देर शाम से ही दोनों पक्षों में विवाद पुन: शुरू हो गया और फिर शनिवार को माला देवी की पीटकर हत्या कर दी गयी.

वारदात के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. वहीं, मामले में तीन आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है. डिहरी एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.