Bihar: Sushil Modi का RJD पर तंज, पूछा-'Lalu Prasad Yadav के दाग अच्छे क्यों हैं'
Advertisement

Bihar: Sushil Modi का RJD पर तंज, पूछा-'Lalu Prasad Yadav के दाग अच्छे क्यों हैं'

Patna:उन्होंने कहा, 'बिहार विभाजन के बाद वाम दल RJD की मेहरबानी से पहली बार दहाई अंकों में विधानसभा पहुंच गए, तो वे गरीबों-किसानों को भूल कर अपने प्रायोजक दल को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री से बेवजह इस्तीफा मांगने लगे.'

सुशील मोदी और लालू यादव (फाइल फोटो)

Patna: BJP नेता और राज्यसभा सासंद सुशील मोदी ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा, 'बिहार की NDA सरकार के मंत्रियों का इस्तीफा मांगने वाले वाम दल भूल गए कि वे उस RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन (Mahagathbandhan) का हिस्सा हैं, जिसके अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Yadav) केवल आरोपी या दागी नहीं, चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं. उनके लिए लालू प्रसाद के दाग अच्छे क्यों हैं?'

  1. सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव आरोपी या दागी नहीं बल्कि घोटाले में सजायाफ्ता
  2. बीजेपी सांसद ने कहा कि लेफ्ट की विचारधारा गोली-बंदूक और हिंसा से निकलती है.
  3. सुशील मोदी ने कहा कि वाम लेफ्ट अपने बौद्धिक पाखंड के कारण गरीब, मजदूर, किसान से कट चुके हैं.

'लेफ्ट के हाथ  बिहार के किसानों के खून से रंगे हुए'
उन्होंने कहा, 'बिहार विभाजन के बाद वाम दल RJD की मेहरबानी से पहली बार दहाई अंकों में विधानसभा पहुंच गए, तो वे गरीबों-किसानों को भूल कर अपने प्रायोजक दल को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री से बेवजह इस्तीफा मांगने लगे. लेफ्ट की विचारधारा गोली-बंदूक और हिंसा से निकलती है, वे लोकतंत्र का दुरुपयोग कर इसे ही नष्ट करना चाहते हैं. लेफ्ट के हाथ बिहार के किसानों के खून से रंगे हैं, वे दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थक दिखने का नाटक कर रहे हैं.'

ये भी पढ़े-Bihar: राहुल गांधी के खिलाफ BJP लाई निंदा प्रस्ताव, कांग्रेस बोली-सदन का समय बर्बाद कर रही बीजेपी

लालू-राबड़ी सरकार में कितने मंत्री बेदाग थे?

सुशील मोदी ने आगे कहा, 'वामदल बतायें कि वे जिस लालू-राबड़ी सरकार के समर्थक रहे हैं, उसके कितने मंत्री बेदाग थे? अलकतरा घोटाला में दोषी पाए गए इलियास हुसेन किसकी सरकार में मंत्री थे? वाम लेफ्ट अपने बौद्धिक पाखंड के कारण गरीब मजदूर किसान से कट चुके हैं.'