वामदल और आरजेडी के मानव श्रृंखला प्रदर्शन पर सुशील मोदी ने साधा निशाना...
Advertisement

वामदल और आरजेडी के मानव श्रृंखला प्रदर्शन पर सुशील मोदी ने साधा निशाना...

वामपंथी दल और आरजेडी द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विरोध करने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हमला बोला है.

वामपंथियों ने  मानव श्रृंखला बनाकर सरकार का विरोध जताया.

पटनाः बिहार में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और बालिका गृह में हुए दुष्कर्म की घटना के विरोध में राजधानी पटना की सड़कों पर वामपंथी संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला का आयोजन किया. इस आयोजन में आरजेडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी साथ दिया.

मानव श्रृंखला बनाकर वामपंथी दल और आरजेडी ने मुजफ्फरपुर मामले में तीन माह के अंदर जांच पूरी करने की मांग की. वहीं, सीबीआई अधिकारी के तबादले का भी विरोध किया गया. उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर विरोध जताया.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ बालिका गृह मुद्दे को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. वहीं, वामपंथी दल और आरजेडी द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विरोध करने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हमला बोला है.

सुशील मोदी ने ट्वीट कर आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'पूर्ण शराबबंदी लागू होने से गरीबों-मजदूरों की जिंदगी बदलने लगी और दहेज प्रथा के विरुद्ध अभियान से महिलाओं को ताकत मिली. दोनों मुद्दों पर जब 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मानव श्रृंखला बनायी थी, तब राजद-माले के लोग हाथ थामने नहीं आये.'

सुशील मोदी ने यह भी कहा कि, 'जब हाईकोर्ट की निगरानी में बालिका गृह कांड की जांच तेजी पर है, तब चेहरा चमकाने के लिए मानव श्रृंखला बनाई जा रही है.'

इसके अलावा टीएमसी के उस बयान को लेकर भी आरजेडी को आड़े हाथों लिया जिसमें स्थानीय चुनाव में हिंसा के लिए बिहारियों को गुंडा बताया गया. सुशील मोदी ने कहा, 'लालू प्रसाद ने ममता बनर्जी को पटना बुलाकर नोटबंदी के खिलाफ धरना दिलाया था. आज वे ही बंगाल के स्थानीय चुनाव को लेकर हिंसा होने पर बिहारियों को गुंडा बता रही हैं. इस अपमान पर आरजेडी ने विरोध क्यों नहीं दर्ज कराया.'