बिहारः तेज रफ्तार ट्रक ने 11 मवेशियों को रौंदा, लोगों ने किया सड़क जाम
Advertisement

बिहारः तेज रफ्तार ट्रक ने 11 मवेशियों को रौंदा, लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार के अररिया जिले में एक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 11 मवेशियों की मौत हो गई है. 

अररिया में 11 मवेशियों को ट्रक ने रौंदा

अररियाः बिहार के अररिया जिले में एक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में 11 मवेशियों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रक ने मवेशियों को कुचल दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सभी लोगों ने एनएच-57 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.

दरअसल अररिया के महादेव चौक पर गुरुवार सुबह को 11 मवेशी सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने मवेशियों को कुचलते हुए फरार हो गया. घटना के बाद लोगों ने आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया. और एनएच-57 को जाम कर दिया. सभी लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.

वहीं, सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया और एनएच पर लगे जाम को हटवाया. हालांकि मुआवजे पर क्या सहमति बनी इसकी जानकारी नहीं मिली है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि निचले इलाके में पानी घुसने की वजह से मवेशियों को ऊंचे स्थान पर लाया जा रहा था. इस दौरान मवेशी सड़क पार कर रहे थे. और सुबह में तेज रफ्तार ट्रक ने मवेशियों को रौंद दिया. जिससे सड़क पर ही मवेशियों की मौत हो गई.