लखीसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा है कि अगले पांच दिन में राज्य को जर्जर तारों से मुक्ति मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए चलाई जा रही योजना 31 दिसंबर को पूरी हो रही है.
जल जीवन हरियाली यात्रा पर लखीसराय पहुंचे मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की और कहा कि बिहार की तमाम योजनाओं को केंद्र सरकार अपना रही है. आनेवाले समय में जल जीवन हरियाली योजना भी मिसाल बनेगी.
वहीं, सीएम नीतीश कुमार भाषण के बीच में नारा लगा रहे युवाओं को नसीहत दी और कहा कि जो स्थिति है, उसमें आप बचोगे नहीं, इसलिए हम जो कह रहे हैं, उसको ध्यान से सुनो.
इसके बाद सीएम ने हरियाली अभियान पर विस्तार से चर्चा की और कहा अभियान के साथ समाज सुधार और शराबबंदी को भी पूरी मुस्तैदी से लागू करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि 74 विशेष अदालतें शराबबंदी के मामलों को सुनने के लिए बन रही हैं.
इसके साथ ही जागरूकता सम्मेलन में पहुंचे मंत्रियों ने भी सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि योजना जरूर रंग लाएगी. आनेवाले दिनों में बिहार की तस्वीर बदलेगी.
मुंगेर सांसद ललन सिंह ने कहा कि अन्य योजनाओं की तरह आनेवाले दिनों में केंद्र जल जीवन हरियाली योजना को भी अपनाएगा और फिर से बिहार का नाम होगा.