जुनून-ए-इश्क: प्रेमी से मिलने सुंदरबन में घड़ियालों भरी नदी पारकर भारत पहुंची युवती, गिरफ्तार
खबर की कहानी के लिए शुरुआत होती है, फेसबुक से. फेसबुक के जरिए कृष्णा मंडल को भारत में रहने वाले अपने फेसबुक फ्रेंड से प्यार हो गया. कृष्णा ने सीमा पुलिस को बताया कि अभिषेक नाम के लड़के से उसे सोशल मीडिया पर प्यार हो गया. समय के साथ प्यार में विश्वास बढ़ता गया.
पटनाः ये इश्क नहीं आसान, इक आग का दरिया है और तैर के जाना है. यहां दरिया भले ही आग का नहीं था, लेकिन 22 साल की कृष्णा मंडल के लिए ये आग से कम भी नहीं था. अक्सर प्यार के जुनून में आपने लड़कों के कसीदे काढ़े होंगे, उनकी बाजुओं की ताकत देखी होगी, उनके दम के लिए फुलकारें भरते रहे होंगे, लेकिन ये जो असल घटना सामने आई है, इसमें ये सारे एडजेक्टिव एक लड़की के लिए कहे जाने के लिए बने हैं. 22 साल की कृष्णा मंडल बांग्लादेश से भारत पहुंची है और इस रास्ते का सबसे भयावह हिस्सा है, सुंदरवन के जंगल और जंगल के बीच में पड़ने वाली नदी. कृष्णा ने किसी की परवाह नहीं की और पं. बंगाल पहुंच गई. फिलहाल वो पुलिस गिरफ्त में हैं. लेकिन बांग्लादेश से गिरफ्तारी तक का सफर कैसा रहा, ये जानना दिलचस्प है.
खबर की कहानी के लिए शुरुआत होती है, फेसबुक से. फेसबुक के जरिए कृष्णा मंडल को भारत में रहने वाले अपने फेसबुक फ्रेंड से प्यार हो गया. कृष्णा ने सीमा पुलिस को बताया कि अभिषेक नाम के लड़के से उसे सोशल मीडिया पर प्यार हो गया. समय के साथ प्यार में विश्वास बढ़ता गया. इसके बाद दोनों शादी करने के लिए राजी हो गए. अभिषेक चाहकर भी बांग्लादेश जा नहीं पाया. जासूसी के आरोप में अभिषेक को कड़ी सजा मिल सकती थी.
जब अभिषेक बांग्लादेश नहीं पहुंच सका तो कृष्णा ने खुद ही भारत आने की ठानी, लेकिन उसका भी पासपोर्ट नहीं बन सका. इसके बाद कृष्णा ने लिया साहसिक निर्णय, जो अब तक साधारण लग रही इस हकीकत को बिल्कुल फिल्मी बना देगा. कृष्णा ने तय किया कि वो भारत जाएगी, सीधे रास्ते से नहीं दूसरे रास्ते से. ये दूसरा रास्ता सुंदरबन सो होकर गुजरता है. कृष्णा ने सुंदरवन के जंगलों को पार किया. इसके अलावा, उसने अपनी जान जोखिम में डालकर सुंदरवन डेल्टा में बहने वाली नदी को तैरकर पार किया. सुंदरबन के जंगलों की ये नदीं खतरनाक घड़ियालों का घर है. अभिषेक से मिलने के लिए बेताब कृष्णा ने पानी में तैरना चुना क्योंकि उसके पास वैध पासपोर्ट नहीं था. पुलिस सूत्रों का दावा है कि कृष्णा ने सबसे पहले सुंदरबन में प्रवेश किया था, जो रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए लोकप्रिय है.
लड़की ने सुंदरबन के जंगली जंगलों को भी पार किया. इसके अलावा, उसने अपनी जान जोखिम में डालकर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करके कानून तोड़े. महिला की पहचान कृष्णा मंडल के रूप में हुई है. कृष्णा ने अभिक मंडल से फेसबुक पर मुलाकात की और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. अभिक से मिलने के लिए बेताब कृष्णा ने पानी में तैरना चुना क्योंकि उसके पास वैध पासपोर्ट नहीं था. पुलिस सूत्रों का दावा है कि कृष्णा ने सबसे पहले सुंदरबन में प्रवेश किया था, जो रॉयल बंगाल टाइगर्स के लिए लोकप्रिय है.
यह भी पढ़िएः MBA की पढ़ाई की, स्टार्टअप शुरू किया, बांस के उत्पाद बनाकर दे रहे 11 लोगों को रोजगार