घास काटने गए 3 लोगों की नहर में डूबने से मौत, इलाके में छाया मातम
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के तुर्की सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नहर में डूबे तीन लोगों का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया.
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के तुर्की सहायक थाना (ओपी) क्षेत्र में एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नहर में डूबे तीन लोगों का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया. ये सभी लोग घास काटकर वापस लौट रहे थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को मधौल गांव के तीन लोग रौशन कुमार (17) अंशु कुमारी (16) और काजल कुमारी (17) पास के ही इलाके में अपने पशुओं को चारा के लिए घास काटने गए थे.
उन्होंने बताया कि घास काटकर लौटने के समय नहर में एक का पैर फिसला और वह नहर में गिरने लगा. यह देखकर दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया. हाथ पकड़कर खींचने लगे. लेकिन, असफल रहे. इस बीच एक-एक कर तीनों नहर में डूब गए. घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
तुर्की ओपी के प्रभारी रामविनय कुमार (ramvinay kumar) ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद तीनों शवों को बुधवार को बरामद कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़िएः 31 अक्टूबर तक बुजुर्ग जरूर कर लें ये काम, जिंदगी भर खाते में आएंगे 500 रुपये
उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान को बंद कर दिया गया था, बुधवार को फिर से तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया, जिसमें शव को बरामद किया गया. नवरात्र के मौके पर इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.