बिहार में 3,671 लोगों ने दी कोरोना को मात, शिवहार-शेखपुरा में सबसे कम केस
Advertisement

बिहार में 3,671 लोगों ने दी कोरोना को मात, शिवहार-शेखपुरा में सबसे कम केस

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार की तुलना में गुरुवार को मिले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. राज्य में गुरुवार को 6,393 नए मरीजों की पहचान की गई है.

बिहार में 3,671 लोगों ने दी कोरोना को मात, शिवहार-शेखपुरा में सबसे कम केस

पटना: बिहार में पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड 19 के छह हजार अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हजार को पार कर गई है. इस बीच पिछले 24 घंटे में 7 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. राज्य में अब संक्रमण दर 3.5 फीसदी पहुंच गई है.

  1. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 31, 374
  2. 94.34 फीसदी रिकवरी दर

6413 नए मामले आए सामने
इससे पहले बुधवार को 6413 नए मामले सामने आए थे. बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार की तुलना में गुरुवार को मिले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. राज्य में गुरुवार को 6,393 नए मरीजों की पहचान की गई है.

पटना में सबसे अधिक मरीज
राज्य में मिले नए मरीजों में सबसे अधिक 2,275 मरीज पटना जिले में सामने आए, जबकि बेगूसराय में 209, भागलपुर में 273, नालंदा में 215 तथा सहरसा में 256 नए मरीजों की पहचान हुई है. राज्य के 38 जिलों में से 17 जिलों में 100 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की गई हैं. 

वहीं, एक्टिव केस की बात करें तो सबसे कम मामले शिवहर में 34 और शेखपुरा में 61 हैं.

7 लोगों की कोरोना से मौत
विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 82 हजार 377 नमूनों की जांच की गई है. इस बीच, राज्य में सात संक्रमित लोगो की मौत भी हुई है. इस दौरान 3,671 लोग कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त भी हुए हैं.

94.34 फीसदी रिकवरी दर
राज्य में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने के बाद रिकवरी रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को रिकवरी रेट 94.34 प्रतिशत दर्ज किया गया. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 31,374 तक पहुंच गई है.

कंट्रोल रूम ने जारी किए नंबर
राज्य में राहत की बात है कि अधिकांश सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधा की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं. जिसमें बिहार के कुछ सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज के नाम और उसके नंबर हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना टेस्ट को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, इन लोगों को नहीं करानी होगी जांच

Trending news