बिहार में कोविड-19 के 4526 नए मामले, RJD ने कार्यालय किया बंद
Advertisement

बिहार में कोविड-19 के 4526 नए मामले, RJD ने कार्यालय किया बंद

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4526 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 7,40,377 हो गए. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,311 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. पटना में भी एक्टिव केस 7072 हैं.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4526 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 7,40,377 हो गए. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 12,311 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

पटना में भी एक्टिव केस 7072 हैं. पटना के अलावा गया में 284, बेगूसराय में 276, मुजफ्फरपुर में 263, नालन्दा में 212, सारण में 110, दरभंगा में 73, पूर्वी चंपारण में 88, सीतामढ़ी में  90 सामने आएं हैं. राज्य में अब रिकवरी रेट में भी तेजी से गिरावट हो रही है और रिकवरी रेट घटकर 96.70 प्रतिशत पहुंच गया है. 

पटना में बढ़ते मामले को लेकर  पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और फिर से कोविड कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक कर टेस्टिंग ,वैक्सीनेशन ,सरकारी प्राइवेट अस्पताल में बेड की संख्या, ऑक्सीजन बेड ,वेंटीलेटर बेड, आईसीयू बेड की तैयारी की समीक्षा भी की.

इसके अलावा संक्रमण के मामले बढ़ने पर राज्य के मुख्य विपक्षी दल RJD ने राजधानी में स्थित अपना कार्यालय शनिवार को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. अब तक 71,5966 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिसमें से 704 लोग पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए.

इसके अलावा राज्य में किशारों के लिए भी कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. वहीं, बुजुर्गों को भी अब बूस्टर डोज दिया जा रहा है, ताकि कोरोना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके. राज्य सरकार ने भी इसको लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. 

 

Trending news