मुजफ्फरपुर: मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बंटवाई थी शराब, 5 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1024612

मुजफ्फरपुर: मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बंटवाई थी शराब, 5 की मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सभी मृतक नरोत्तम पंचायत के सीरिसियां और मानिकपुर गांव के रहने वाले वाले हैं. आरोप है कि पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) को लेकर प्रत्याशियों ने शराब बंटवाई थी, जिसे पीकर लोग पहले बीमार हुए और बाद में मौत हो गई.

मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बंटवाई थी शराब, 5 की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Muzaffarpur: बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब पीकर लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी भी आधा दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं. हालांकि, इस दौरान एक बार फिर कार्रवाई के नाम पर थाना प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस का दावा है कि शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

प्रत्याशियों ने बंटवाई थी शराब 
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सभी मृतक नरोत्तम पंचायत के सीरिसियां और मानिकपुर गांव के रहने वाले वाले हैं. आरोप है कि पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) को लेकर प्रत्याशियों ने शराब बंटवाई थी, जिसे पीकर लोग पहले बीमार हुए और बाद में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- बिहार: विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान 68 विधायकों ने दी गलत जानकारी, नोटिस जारी

थाना प्रभारी और दो चौकीदार निलंबित 
मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण शराब पीना ही प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में कांटी थाना प्रभारी कुंदन कुमार और दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है.

'शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी'
इधर, मुजफ्फरपुर (पश्चिमी) के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक आनंद ने बुधवार को बताया कि इस मामले में अब तक मुखिया प्रत्याशी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें- सवालिया घेरे में बिहार पुलिस! शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा दारोगा गिरफ्तार

मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बांटी गई शराब
गौरतलब है कि जिले के कांटी और मीनापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के तहत सातवें चरण में 15 नवंबर को मतदान होना है. माना जा रहा है कि इसी चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शराब बांटी गई थी.

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर जिले के सरैया और सकरा थाना क्षेत्र में पिछले महीने आठ लोगों की मौत कथित शराब पीने से हो गई थी. इससे पहले फरवरी महीने में भी मुजफ्फरपुर जिले में 10 लोगों की मौत शराब पीने से हो गई थी.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news