बिहार में कोरोना के 5410 नए मामले सामने आये, 9 लोगों की हुई मौत
Advertisement

बिहार में कोरोना के 5410 नए मामले सामने आये, 9 लोगों की हुई मौत

बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 5410 नये मामले सामने आये हैं,जबकि 9 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 5410 नये मामले सामने आये हैं,जबकि 9 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संक्रमण से 9 और मरीजों की मौत हो गई. विभाग के अनुसार भागलपुर, पटना एवं वैशाली में दो दो तथा अररिया, औरंगाबाद एवं मुजफ्फरपुर के एक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई.

विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आये कोविड 19 के 5410 नये मामलों में सबसे अधिक 1575 मामले पटना में सामने आए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35508 है. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 1.56 लाख नमूनों की कोविड 19 जांच की गई है.

इससे पहले रविवार को बिहार (Corona Virus in Bihar) में कोविड-19 के 6325 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7,81,716 हो गई थी जबकि चार और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 12,127 हो गई थी. इस दौरान पटना में 2305 नए मामले आए थे. पटना में तीन और पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. 

बता दें कि केंद्र सरकार ने किशारों के लिए भी वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा बुजुर्गों के लिए भी बूस्टर डोज आ गया है. बिहार में भी बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगने लगे हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने भी कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है. राज्य सरकार कोरोना को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. 

 

Trending news