7th Pay Commission: DA के बाद हाउस रेंट अलाउंस में भी रिविजन! कर्मचारियों को मिलेगा इतने रुपये का फायदा
Advertisement

7th Pay Commission: DA के बाद हाउस रेंट अलाउंस में भी रिविजन! कर्मचारियों को मिलेगा इतने रुपये का फायदा

  केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) का महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. जिसके बाद महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का भुगतान होना भी शुरू हो गया है. वहीं,  महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद दूसरे अलाउंस भी बढ़ जाते हैं.

 (फाइल फोटो)

Patna:  केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) का महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. जिसके बाद महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का भुगतान होना भी शुरू हो गया है. वहीं,  महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद दूसरे अलाउंस भी बढ़ जाते हैं. इसमें सबसे ज्यादा जरूरी अलाउंस हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) है.

DA बढ़ने के बाद होता है HRA रिविजन

महंगाई भत्ते के 25% क्रॉस होने के साथ ही HRA को पिछले साल जुलाई में रिवाइज किया गया था. सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर 28 फीसदी किया था. DA के 25 फीसदी क्रॉस होते ही HRA भी खुद रिवाइज हो गया. HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है. हालांकि, अब महंगाई भत्ते (डियरनेस अलाउंस) बढ़कर 34 फीसदी पहुंच चुका है. जिसके बाद अब सब यही सवाल कर रहे हैं कि लगातार बढ़ते DA के बाद अब HRA का अगला रिविजन कब होगा?

इतना बढ़ सकता है HRA 

हाउस रेंट अलाउंस में भी अगला रिविजन 3% का हो सकता है. जिसके बाद HRA की अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी. लेकिन, ये तब होगा जब महंगाई भत्ता (Dearness allowance revise) 50% के पार हो जाए. मेमोरेडम के मुताबिक, DA के 50 फीसदी क्रॉस होने पर HRA 30%, 20% और 10% हो जाएगा. हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है. जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है, जो 50% DA होने पर 30% हो जाएगा. वहीं, Y Class वालों के लिए यह 18 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगा. Z Class वालों के लिए 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.

ऐसे होता है कैलकुलेट HRA
 
7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए महीना है तो उसका HRA 27 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेट होता है. साधारण कैलकुलेशन के हिसाब से...

HRA = 56900 रुपए x 27/100= 15363 रुपए महीना
30% HRA होने पर = 56,900 रुपए x 30/100= 17,070 रुपए महीना
HRA में कुल अंतर: 1707 रुपए महीना
सालाना HRA में इजाफा- 20,484 रुपए

अभी इतना मिलता है HRA 

7th Pay Commission जब लागू किया गया था तब HRA को 30, 20 और 10 फीसदी के दायरे से घटाकर 24, 18 और 9 फीसदी किया गया था. इसके अलावा इसकी 3 कैटेगरी बनाई थी X, Y और Z. उस दौरान DA को शून्य कर दिया गया था. उस वक्त ही DoPT के नोटिफिकेशन में कहा गया था कि जब DA 25 फीसदी के मार्क को क्रॉस कर जाएगा तो HRA खुद रिवाइज होकर 27 फीसदी हो जाएगा और जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी क्रॉस करेगा तो HRA भी रिवाइज होकर 30 फीसदी पहुंच जाएगा.

 

Social Media Score

Scores
Over All Score 0
Digital Listening Score0
Facebook Score0
Instagram Score0
X Score0
YouTube Score0

Trending news