Aadhar Card: आधार कार्ड पर लगी फोटो से हैं नाखुश? जानें इसे बदलने का प्रोसेस
Advertisement

Aadhar Card: आधार कार्ड पर लगी फोटो से हैं नाखुश? जानें इसे बदलने का प्रोसेस

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्डधारकों (Aadhar Card Holders) को अपनी फोटो अपडेट (Photo Update) करने की परमिशन (Permission) देता है. कार्डधारक (Card Holders) अपने नजदीक के आधार नामांकन सेंटर (Aadhaar Enrollment Centre) जाकर ऐसा कर सकते हैं.

बदल सकते हैं आधार पर अपनी फोटो.

Aadhar Card Photo Update: आधार कार्ड (Aadhar card) आज के समय में एक इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट (Important Document) है. लेकिन अधिकांश लोग आधार कार्ड पर लगी अपनी फोटो (Photo) से खुश (Happy) नहीं रहते. आधार कार्ड (Aadhar Card) पर फोटो को लेकर कई बार लोगों का मजाक (Joke) भी उड़ जाता है. यदि आप भी अपने आधार कार्ड पर लगी अपनी फोटो से नाखुश (Unhappy) हैं तो उसे चेंज (Change) करा सकते हैं. 

UIDAI फोटो अपडेट करने की देता है अनुमति 
दरअसल भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्डधारकों (Aadhar Card Holders) को अपनी फोटो अपडेट (Photo Update) करने की परमिशन (Permission) देता है. कार्डधारक (Card Holders) अपने नजदीक के आधार नामांकन सेंटर (Aadhaar Enrollment Centre) जाकर ऐसा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- New Rules: आज से होंगे ये बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

ये है पूरी प्रक्रिया 

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर विजिट करें और आधार नामांकन फॉर्म (Aadhaar Enrollment Form) डाउनलोड करें.   
  • आधार नामांकन फॉर्म को भरकर इसे निकटतम आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar Enrollment Centre) पर जमा करें.
  • आधार नामांकन केंद्र पर कर्मचारी आपकी बायोमेट्रिक डिटेल (Biometric Details) लेगा.
  • इसके बाद आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपकी फोटो (Photo) लेगा.
  • अब शुल्क के रूप में आपको 25 रुपये और जीएसटी (GST) देना होगा.
  • इसके बाद आधार नामांकन केंद्र का स्टाफ आपकी फोटो अपडेट (Update) करके आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप देगा.
  • आप इस URN के माध्यम से यह चेक कर सकेंगे कि आपका आधार कार्ड फोटो (Aadhar Card Photo) बदला है या नहीं.
  • आधार कार्ड फोटो के अपडेट (Update) होने के बाद, अपडेटेड आधार कार्ड (Updated Aadhar Card) को UIDAI की वेबसाइट (Website) से डाउनलोड किया जा सकेगा.

Trending news