Aaj Ka Rashifal: जानिए क्या है आज का राशिफल, मेष-वृष, कन्या-कर्क का क्या है हाल
topStories0hindi1139989

Aaj Ka Rashifal: जानिए क्या है आज का राशिफल, मेष-वृष, कन्या-कर्क का क्या है हाल

Aaj Ka Rashifal: कन्या: आज के दिन आप विरोधियो पर विजय पाएंगे. स्वभाव में दिखावे का क्रोध रहेगा अंदर से दयालु रहेंगे ध्यान रहे अधिक परोपकारी स्वभाव हानि भी करा सकता है. व्यवसाय में सक्रिय रहने से अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे. धन लाभ आज आकस्मिक ही होगा. 

Aaj Ka Rashifal: जानिए क्या है आज का राशिफल, मेष-वृष, कन्या-कर्क का क्या है हाल

पटनाः Aaj Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रही हैं रूपा बुद्धिराजा.

मेष: आज आप प्रत्येक कार्यो को देख-भाल कर ही करेंगे फिर भी सफलता के प्रति आशंकित  रहेंगे एवं मन में डर सा बना रहेगा. पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने के कारण संघर्ष भी बढ़ेगा. घर के सदस्य की सेहत अचानक ख़राब होने की संभावना है. धन सम्बंधित कार्यो में आज भागदौड़ के बाद भी निराशा मिलेगी. बड़े लोगो के द्वारा कटु अनुभव होंगे. महिलाओं को सम्मान दें संकट से बचे रहेंगे. यात्रा यथा संभव टाले चोट लगने का भय है. गहरे जल से भी दूरी बनाए. सन्तानो की आवश्यकता समय पर पूरी करें.

वृष: आज का दिन महिलाओं के लिए विशेष शुभ रहेगा निकट संबंधियों से अचानक भेंट होगी मन प्रसन्न रहेगा परन्तु किसी के तानों को अनदेखा करें शान्ति बनी रहेगी. व्यवसायी लोग कार्य क्षेत्र पर भी परोपकार की भावना रखेंगे आज जो भी आपके संपर्क में आएगा खुश होकर ही जाएगा. खर्च भी दिल खोल कर करेंगे इससे आर्थिक कमी भी बन सकती है. पारिवारिक सदस्यों से परस्पर सौहार्द बना रहेगा. धन लाभ में थोड़ा विलम्ब होगा परन्तु निश्चित होगा. आज अंजान व्यक्ति पर भरोसा हानि करा सकता है. 

मिथुन: आज के दिन आप अपने मन की ज्यादा सुनेंगे कार्यो में किसी का दखल आपको सहन नहीं होगा नाही आज किसी अन्य पर जल्दी से विश्वास करेंगे. आज सरकारी कार्यो में थोड़ी भाग-दौड़ के बाद सफलता मिल जायेगी. नौकरी व्यवसाय में लाभ कम परिश्रम से ही मिल जायेगा. महिलाओ के जिद्दी स्वभाव के कारण घर में बहस हो सकती है परन्तु जिद्द अनैतिक नहीं होगी. घर के बुजुर्गो से आकस्मिक शुभ समाचार मिलेंगे. वाहन सावधानी से चलाये किसी भी प्रकार की शल्य चिकित्सा आज ना करवाये.

कर्क: आज के दिन परिस्थितियां अनुकूल बन रही है. सेहत में सुधार आएगा कार्यो में गंभीरता से लगे रहेंगे. आज आप जिस कार्य में रुचि लेंगे उसे कर के ही मानेंगे चाहे हानि ही क्यों न हो. भाई बंधुओ के व्यवहार में स्वार्थ अधिक रहेगा. व्यवसायी वर्ग को दोपहर तक अधिक परिश्रम करना पड़ेगा इसका फल संध्या के आस-पास ही मिल सकेगा. पारिवार में रूठना मनना लगा रहेगा फिर भी शान्ति बनी रहेगी. महिलाये आस-पड़ोसियों से प्रतिस्पर्धात्मक दृष्टिकोण रखेंगी. संध्या के बाद का समय सुख-चैन से बीतेगा.

सिंह: आज परिस्थितियां विपरीत रहेंगी. स्वास्थ्य लापरवाही के कारण ख़राब होगा. आर्थिक विषयो के फैसले सोच समझ कर ही करें हानि हो सकती है. कार्य व्यवसाय पर मंदी का सामना करना पड़ेगा. सामाजिक क्षेत्र पर स्वयं को पिछड़ा अनुभव करेंगे. हीन भावना से ग्रस्त होने के कारण स्वभाव में उदासी रहेगी. गृहस्थ चलाने में महिलाओं का सहयोग मिलने से राहत तो मिलेगी लेकिन मिजाज भी चढ़ा रहने से असुविधा भी होगी. आर्थिक मामलो में स्पष्टता रखें. धन आने से पहले जाने के रास्ते बना लेगा. 

कन्या: आज के दिन आप विरोधियो पर विजय पाएंगे. स्वभाव में दिखावे का क्रोध रहेगा अंदर से दयालु रहेंगे ध्यान रहे अधिक परोपकारी स्वभाव हानि भी करा सकता है. व्यवसाय में सक्रिय रहने से अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे. धन लाभ आज आकस्मिक ही होगा. नौकरी वाले जातक पदोन्नति के लिए नामित हो सकते है. घर के बुजुर्ग एवं महिलाओ के स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन रह सकता है जिससे थोड़ी देर के लिए माहौल खराब रहेगा लेकिन स्थिति स्वतः ही संभल जायेगी.

तुला: आज के दिन आप कार्यो में लापरवाही करेंगे जिससे कार्य में विलम्ब के साथ अन्य लोगो को असुविधा रहेगी. कार्य करते हुए भी मन कही और भटकेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन खर्चीला रहेगा बचत नहीं कर सकेंगे. मध्यान के बाद मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे. धार्मिक अथवा ऐतिहासिक स्थल के पर्यटन की योजना बनेगी. आज किसी अनिष्ट की आशंका से भयभीत भी रह सकते है. महिलाये स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग रहें अकस्मात गिरावट आएगी. धर्म-कर्म में दिखावा अधिक रहेगा.

वृश्चिक: आज का दिन शुभ है. स्वास्थ्य की तरफ से निश्चिन्त रहेंगे. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा कार्यो को बेहतर तरीके से करेंगे. मन की चंचलता आज कम रहेगी परिजनो के लिए सहयोगी सिद्ध होंगे. कार्यो में आरम्भ में असफलता नजर आएगी फिर भी हिम्मत ना हारे प्रयास अवश्य सफल होंगे. धन लाभ आज आशा से कम ही रहेगा. धार्मिक कार्यो पर खर्च करने में आगे रहंगे. गृहस्थ की उलझने सुलझाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. महिलाये आपकी और आकर्षित होंगी.

धनु: आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. ज्यादा उलझनों वाले कार्यो से दूर रहेंगे. अकारण क्रोध के प्रसंग बनने से अशांति रहेगी. कार्यो में भागदौड़ करने के बाद भी निराशा मिलेगी. परिवार के सदस्य आपके कटु व्यवहार से आहत हो सकते है. मन में उलटे-सीधे विचार आएंगे अनैतिक कार्यो से दूर रहे सम्मान हानि हो सकती है. महिलाओ को भी मानसिक उलझने परेशान करेंगी. धन लाभ आवश्यकता के समय नहीं होगा लेकिन थोड़ा बहुत अवश्य होगा. सेहत का ध्यान रखें.

मकर: आज आप अत्याधिक भावुक रहेंगे आपसी संबंधों में स्वयं को ठगा सा महसूस करेंगे. आज मन की बात किसी से ना बाटें लोग सहायता की जगह हंसी उड़ाएंगे. धन को लेकर मानसिक चिंता रहेगी जिसका प्रभाव सेहत पर भी पड़ सकता है. नौकरी व्यवसाय में अनुभव का लाभ मिलेगा धन लाभ भी रुक-रुक कर होता रहेगा लेकिन खर्च भी अधिक रहने से इसे रोकना भारी पड़ेगा. पारिवारिक वातावरण सामान्य बना रहेगा. महिला वर्ग से अनबन हो सकती है. धार्मिक गतिविधियों में समय देने से शान्ति मिलेगी.

कुंभ: आज का दिन मिश्रित रहेगा. वर्जित कार्यो की और आसानी से आकर्षित हो जाएगे. सरकार अथवा रिश्तेदारो से अशुभ समाचार मिल सकते है. आप जैसा चाहेंगे लोग उसके विपरीत कार्य करेंगे जो की अनायास क्रोध दिलाएगा. लोगो पर बिना सोचे भरोसा करना हानिकर सिद्ध होगा. धन सम्बंधित कार्यो से दौड़-धुप करनी पड़ेगी विवाद भी हो सकता है. महिलाये गृहस्थ में शान्ति बनाने का प्रयास करेंगी परन्तु इसमें सफल नहीं होंगी. विद्यार्थी पढ़ाई से दूर भागेंगे. 

मीन: आज के दिन आप धन लाभ की आशा लगा कर रखेंगे परन्तु आशा के अनुसार नहीं होगा. मन कल्पनाओं के संसार में खोया रहेगा. कार्य क्षेत्र पर मध्यान के बाद उदासीनता मिटेगी लेकिन उधार के व्यवहार अधिक रहेंगे. लोग आपसे स्वार्थ वश सम्बन्ध बनाएंगे. समाज के सम्मानित सदस्यों का नजरअंदाज करना अखरेगा. अपने किसी फैसले पर अड़ने से परिजनों एवं सहकर्मियो को दिक्कत आ सकती है. विपरीत लिंगीय आसक्ति आज मुसीबत में डालने वाली है सतर्क रहें. धन कोष में कमी आएगी.

यह भी पढ़िएः Aaj Ka Panchang: आज चैत्र अमावस्या, जानिए क्या है आज के शुभ मुहूर्त और खास योग

Trending news