Bettiah: सड़क किनारे लेटे दो लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और ट्रक चालक समेत तीन को बंधक बना लिया. हालांकि, मौके पर पहुंची शिकारपुर थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनो बंधक को भीड़ के चंगुल से बचाकर निकाला और अपने साथ थाना ले आई.
Bettiah: बिहार के नरकटियागंज से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां एक असंतुलित ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे दो लोगों को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलापुर गांव के पास की है.
धान की रखवाली करने के लिए लेटे थे सड़क किनारे
जानकारी के अनुसार, जयमंगलापुर गांव के उजय बीन और उदय बीन धान की रखवाली करने के लिए सड़क किनारे लेटे हुए थे. इसी दौरान ट्रक के चालक ने गाड़ी पर से संतुलन खो दिया और सड़क किनारे लेटे दोनों ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ा दी. नजारा देख आस-पास के लोग दौड़े और दोनों घायलों को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में हीं 28 वर्षीय उदय बीन की मौत हो गई. जबकि गंभीर हाल में अजय बीन को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- चाकू से गोदकर मजदूर की निर्मम हत्या, आरोपी फरार
आक्रोशित लोगों ने चालक समेत तीन को बनाया बंधक
वहीं, हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और ट्रक चालक समेत तीन को बंधक बना लिया. हालांकि, मौके पर पहुंची शिकारपुर थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनो बंधक को भीड़ के चंगुल से बचाकर निकाला और अपने साथ थाना ले आई. हालांकि, ट्रक अभी भी ग्रामीणों के कब्जे में ही है. हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है.
मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीण
इधर, ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं. शिकारपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद लोग शांत हुए.
(इनपुट- इमरान अज़ीज़)