BPSC: बिहार कृषि सेवा अधिकारी इंटरव्यू की Date जारी, 235 पदों पर होगी नियुक्ति
Advertisement

BPSC: बिहार कृषि सेवा अधिकारी इंटरव्यू की Date जारी, 235 पदों पर होगी नियुक्ति

बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को बिहार कृषि सेवा कोटी एक के तहत होने वाली नियुक्ति को लेकर इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इसके तहत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा-सहायक निदेशक के पदों पर नियुक्ति की जानी है. 

 

 बिहार कृषि सेवा अधिकारी इंटरव्यू की Date जारी. (फाइल फोटो)

Patna: BPSC JOB: बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बुधवार को बिहार कृषि सेवा कोटी एक के तहत होने वाली नियुक्ति को लेकर इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इसके तहत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा-सहायक निदेशक के पदों पर नियुक्ति की जानी है. 

जानकारी के अनुसार, साक्षात्कार आरंभ होने के एक सप्ताह पहले की तिथि तक आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया जाएगा. साक्षात्कार पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे. बिहार लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि तय तिथि के दिन निर्धारित समय से एक घंटे पहले आना होगा.

ये भी पढ़ें- कार्यपालक सहायक पद के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती, जानिए इस बार कितनी है वैकेंसी

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी: 

  • साक्षात्कार 22 नवंबर से दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.
  • यह 26 नवंबर तक चलेगा.

रिक्ति विवरण:
इस परीक्षा के तहत 235 पदों पर बहाली की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, CBSE ने डेट शीट को लेकर दिया ये बड़ा बयान

ये चीजें लानी होंगी साथ

  • बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार, अभ्यर्थियों को साक्षात्कार पत्र के अलावा एक फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर आना होगा.
  • इसके अलावा अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ एक स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति भी लाना अनिवार्य है.

गैजेट लाने पर रहेगा प्रतिबंध

  • वहीं, बिहार कृषि सेवा अधिकारी (Bihar Agriculture Service Officer) के इंटरव्यू के लिए सफल हुए अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन या किसी प्रकार के गैजेट लाने की अनुमति नहीं होगी. 
  • ब्लू टूथ, वाइफाइ, इलेक्ट्रॉनिक पेन आदि चीज आयोग परिसर में लाना वर्जित रहेगा.

Trending news