बेगूसराय में हादसे दौरान बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, इस नेता का टूटा पैर
Advertisement

बेगूसराय में हादसे दौरान बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, इस नेता का टूटा पैर

जब उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मंच पर दीप प्रज्‍जवलित करने और कार्यक्रम का उद्घाटन करने गए तो अत्यधिक भार के कारण मंच गिर गया. 

घटना में रुदल राय का दाहिना पैर टूट गया.

Patna: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद गुरुवार सुबह राज्य के बेगूसराय जिले में एक मंच गिरने से बाल-बाल बचे. प्रसाद, स्थानीय विधायक कुंदन सिंह, पूर्व विधायक कृष्ण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, राजेश राय, राम नरेश निषाद, स्थानीय नेता रुदल राय व अन्य लोग आध्यात्मिक कार्यक्रम (सत्संग) का उद्घाटन करने सदर ब्लॉक के उलाव रचिहारी गांव गए थे.

खबर के मुताबिक, जब उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मंच पर दीप प्रज्‍जवलित करने और कार्यक्रम का उद्घाटन करने गए तो अत्यधिक भार के कारण मंच गिर गया. मंच के गिरते ही वहां आफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं, इस घटना में रुदल राय का दाहिना पैर टूट गया. 

यह भी पढ़ें: Jharkhand: बीजेपी और कांग्रेस आए साथ, हेमंत सोरेन सरकार के फैसले का किया विरोध

जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो उद्घाटन के दौरान मंच पर बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थी. जिसके कारण मंच इतने सारे लोगों को भार सह नहीं पाया, जिसके कारण यह हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट मीटिंग: पुराने रिकॉर्ड्स के रखरखाव के लिए 14 करोड़ मंजूर, शराबबंदी कानून को और किया गया सख्त

हालांकि, हादसे में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को कोई विशेष चोट नहीं आने की खबर आ रही है. वहीं, मंच पर चढ़े अन्य लोगों को थोड़ी बहुत चोट आई है. 

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news