Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 अप्रैल को वोटिंग
Advertisement

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 अप्रैल को वोटिंग

Bihar MLC Election: प्रदेश में 4 अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. ठीक तीन दिन बाद 7 अप्रैल को मतों की गिनती की जाएगी. 

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद चुनाव की तारीखों का ऐलान, 4 अप्रैल को वोटिंग

पटना: Bihar MLC Election: बिहार में एमएलसी चुनावों की तारीख का एलान हो गया है. राज्य में 4 अप्रैल को एमएलसी चुनाव होंगे और 7 अप्रैल को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. दरअसल, बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. उसके लिए चुनाव आयोग ने तारीख तय कर दी हैं. अप्रेल में बिहार विधान परिषद चुनाव संपन्न हो जाएंगे.

  1. चार अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
  2. सात अप्रेल को होगी गिनती 

चार अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. सभी उम्मीदवार अपना नामांकन 16 मार्च तक कर पाएंगे जबकि नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी. वहीं 21 मार्च तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. 4 अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. ठीक तीन दिन बाद 7 अप्रैल को मतों की गिनती की जाएगी. 

24 सीटों के लिए होना है चुनाव
इन 24 सीटों पर चुनाव होना है. जिनमें पटना, नालंदा, गया-जहानाबाद-अरवल, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर-बक्सर, रोहतास-कैमूर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल है. मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी-शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा, बेगूसराय-खगड़िया, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल, भागलपुर-बांका, मधुबनी, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज तथा कटिहार सीट शामिल हैं.

यह भी पढ़े- Liquor Business: शराब कारोबार खत्म करने के लिए चलेगा 'सर्च एंड अरेस्ट ऑपरेशन'

 (इनपुट-आईएएनएस)

Trending news