Encroachment: अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर, दुकानदारों ने फिर सजाई दुकानें
Encroachment: बांका के अमरपुर शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर चलाया गया. जिसमें गोला चौक से थाना रोड में सड़क के दोनों ओर लगभग 36 से अधिक दुकानों के आगे किये गये अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया है.
Banka: Encroachment: बांका के अमरपुर शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर चलाया गया. जिसमें गोला चौक से थाना रोड में सड़क के दोनों ओर लगभग 36 से अधिक दुकानों के आगे किये गये अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया है. साथ ही गोला चौक पर अस्थाई रूप से लगा सब्जी की दुकान को भी पुरी तरह हटा दिया गया है.
लोगों को हो रही परेशानी
वहीं, अतिक्रमण हटाने के थोडी देर बाद ही सब्जी दुकानदार फिर दुकान लगाकर सब्जी बेचने लगे. गोला चौक से पुरानी चौक सड़क पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार है. दुकानदार सड़क किनारे नाला के बाद फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान का सामान रख रहे हैं. ऐसे में लोगों को बाइक खड़ी करके सामान खरीदना भी चुनौती बन गया है. यहीं कारण है इस सड़क में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. जबकि पिछले तीन-चार वर्ष में लगभग कई बार इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.
36 दुकानों को हटाया गया
अतिक्रमण हटाने के थोडी देर बाद ही दुकानदार पुन: दुकान लगा लेते हैं. जो कि प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. नपं कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता ने बताया कि लगभग 36 दर्जन दुकानों के आगे से अतिक्रमण को हटाया गया है. फिलहाल गोला चौक से अस्पताल तक मुख्य सड़क का अतिक्रमण हटाया जाना है. इसके बाद शहर के अन्य सड़कों को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. प्रशासन के इस कारवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
Report-Birendra banka
ये भी पढ़िये: Gold Price Today: सोने की कीमतों ने दी लोगों को राहत, जानें बिहार में आज का रेट