Bihar By-Election: रोचक मुकाबला जारी, कुशेश्वरस्थान में JDU 5,367 मतों से आगे
Advertisement

Bihar By-Election: रोचक मुकाबला जारी, कुशेश्वरस्थान में JDU 5,367 मतों से आगे

जदयू के अमन हजारी को कुशेश्वरस्थान में 21,707 वोट मिले हैं, जबकि राजद के गणेश भारती को 16,340 वोट मिले हैं. कांग्रेस (Congress) और लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवारों को क्रमश: 1,830 और 2,232 वोट मिले हैं.

कुशेश्वरस्थान में JDU 5,367 मतों से आगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव (Bihar By-Election) में मतों की गिनती जारी है. जदयू (JDU) कुशेश्वरस्थान में आगे है, तो राजद (RJD) के उम्मीदवार तारापुर में आगे चल रहे हैं.

जदयू के अमन हजारी को कुशेश्वरस्थान में 21,707 वोट मिले हैं, जबकि राजद के गणेश भारती को 16,340 वोट मिले हैं. कांग्रेस (Congress) और लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवारों को क्रमश: 1,830 और 2,232 वोट मिले हैं.

'अंत में राजद उम्मीदवार की जीत होगी'
वहीं, राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) का कहना है कि दिन के अंत में राजद उम्मीदवार की जीत होगी. तिवारी ने कहा, 'इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हम अंतिम परिणाम के बाद प्रतिक्रिया देंगे.'

ये भी पढ़ें- Bihar Byelection Result: तेजस्वी का नीतीश कुमार पर आरोप, कहा-चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं CM

केंद्रों की ओर जाने वाले लोगों की गहन तलाशी
बता दें कि मुंगेर और दरभंगा के जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त बल तैनात किया है. मतगणना केंद्रों की ओर जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है. तारापुर में जदयू के राजीव सिंह का सीधा मुकाबला राजद प्रत्याशी अरुण साव से है. वहीं, कुशेश्वरस्थान में जदयू के अमन हजारी राजद के गणेश भारती को चुनौती दे रहे हैं. 

महागठबंधन में फूट 
गौरतलब है कि राज्य में जिन दो क्षेत्रों में उपचुनाव हुए हैं, उनमें दोनों सीटों पर JDU का कब्जा रहा है. इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन (NDA) जदयू के पक्ष में एकजुट है, वहीं विपक्षी दलों के महागठबंधन में फूट पड़ गई है. कांग्रेस (Congress) और राजद दोनों पार्टियों ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar By-Election: शुरुआती रुझानों में तारापुर से RJD आगे, कुशेश्वरस्थान में JDU ने बनाई बढ़त

रोचक बना हुआ है उपचुनाव 
जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan)  की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जिससे उपचुनाव काफी रोचक बना हुआ है. वैसे, कहा जा रहा है कि इस चुनाव परिणाम का फिलहाल सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news