चंपारण: पूर्वी चंपारण जिला के शिकारगंज थाना क्षेत्र स्थित रुपहारा गांव आज सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां गैंगवार में रूपहारा गांव के शातिर अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मारने के लिए आठ से दस लोग आए थे और सोनू सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सोनू सिंह को सात गोली लगी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस को मिली है सीसीटीवी फुटेज
जानकारी के मुताबिक सोनू सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है, और उसने जिले के कई चर्चित हत्याकांडों को अंजाम दिया था. आपसी गैंगवार में सोनू सिंह की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी के कई लोगों की हुई हत्या में सोनू का नाम सामने आया था. हाल ही में चकिया थाना क्षेत्र में चर्चित ठेकेदार जयप्रकाश गुप्ता हत्याकांड में शूटर के रूप में भी इसके शामिल होने के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली थी. 


घटनास्थल पर हुई सोनू की मौत
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसके बाद परिजन एवं ग्रामीणों से जानकारी ली. इस बीच घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. बताया जाता है कि सोनू सिंह अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था. उसी दौरान चार बाइक पर सवार आठ नकाबपोश अपराधी आए और बिना कुछ पूछे ही गोलियां चलाने लगे. गोली लगने के बाद सोनू ने भागकर जान बचाने की कोशिश की पर अपराधियो ने घेरकर ताबड़तोड फायरिंग करने शुरू कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही सोनू की मौत हो गई. 


अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
वहीं, गोलियों की तड़तड़ाहट से सुबह-सुबह गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. सोनू के शरीर में लगभग एक दर्जन गोली लगने की बात बतायी जा रही है. घटनास्थल पर गोली के खोखे बिखरे पड़े थे. पुलिस ने मौके से छह खोखा बरामद किया. एसपी ने बताया कि मृतक सोनू सिंह अपराधिक प्रवृति का था और उसके उपर कई मामले दर्ज थे. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान में जुटी है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आठ से दस अपराधियों के इस घटना में शामिल होने की संभावना है. सोनू के परिजन ने हत्या में शामिल कुछ बदमाशों का नाम पुलिस ने बताया है जिनके घर से पुलिस ने चोरी का बाइक बरामद किया है.


यह भी पढ़िएः Murder in Munger: पत्नी को विदा कराने गए बिहार पुलिस के जवान ने ससुर को मारी गोली, मौत