Gold Price Today: सोने के दाम ने दी लोगों को राहत, जानें बिहार में आज का Rate
Advertisement

Gold Price Today: सोने के दाम ने दी लोगों को राहत, जानें बिहार में आज का Rate

बिहार में सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना में  आज 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,460 है. जबकि कल इसका भाव 46,510 ही रुपये था. इसके अलावा 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव  48,980 रुपये है.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी पटना में  आज 10 ग्रााम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,460 है. जबकि कल इसका भाव 46,510 ही रुपये था. इसके अलावा 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव  48,980 रुपये है. जबकि कल इसका भाव भी 49,030 था.

ऐसे में अगर आप आज सोने खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप के लिए ये बड़ी खबर है क्योंकि एक बार फिर से सोने के भाव में आज बदलाव हुआ है. ऐसे में अगर आप अभी सोना लेने के बारें में सोच रहे हैं तो ये आप खरीदारी कर सकते हैं.

24 कैरेट का गोल्ड सबसे शुद्ध
आमतौर पर 24 कैरेट के सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है.

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी.  
22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना  75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी.  
14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी.

खरीदारी करते वक्त इसका रखें ध्यान
ग्राहक गोल्ड बहुत ध्यान से खरीदें. इस दौरान सोने की क्वॉलिटी का ध्यान बहुत आवश्यक है. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोने की खरीदारी करें. सभी कैरेट का हॉलमार्क नंबर अलग होता है. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

 

Trending news