नहीं बाज आ रहे `शौकीन`, बक्सर में 3 बोतल विदेशी शराब के साथ चिकित्सक का चालक गिरफ्तार
चिकित्सक का चालक यूपी की तरफ से उनकी गाड़ी लेकर रहा था, इसी दौरान वीर कुंवर सिंह सेतु के पास बने उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर विभाग की टीम ने गाड़ी को रुकवाया और फिर गाड़ी की तलाशी ली.
Buxar: बिहार में भले ही शराबबंदी हो लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी शराब के शौकीन लोग इसका सेवन करने से बाज नहीं आते. ताजा मामला बक्सर का है, जहां एक मशहूर चिकित्सक विनोद सिंह की गाड़ी से 3 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई हैं. हालांकि, जिस वक्त यह कार्रवाई हुई उस वक्त गाड़ी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे.
दरअसल, चिकित्सक का चालक यूपी की तरफ से उनकी गाड़ी लेकर रहा था, इसी दौरान वीर कुंवर सिंह सेतु के पास बने उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर विभाग की टीम ने गाड़ी को रुकवाया और फिर गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने लग्जरी कार से 3 बोतल विदेशी शराब बरामद की और गाड़ी में मौजूद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- पटना की रियल एस्टेट कंपनी के प्रबंधक निदेशक को ED ने किया गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का मामला
वहीं, गाड़ी के चालक सुरेश पासवान से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने स्वीकार किया कि वह यूपी से शराब खरीद कर ला रहा था. उसने बताया कि यह गाड़ी डॉक्टर विनोद सिंह की है और यह शराब उनके बेटे ने मंगवाई थी.
इधर, मशहूर डॉक्टर की गाड़ी में शराब मिलने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. इस बाबत पूछे जाने पर उत्पाद निरीक्षक सुरेश राम ने बताया कि उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर उनके पदाधिकारियों द्वारा यूपी की तरफ से आ रही लग्जरी कार को रोका गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें शराब बरामद की गई. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से खरीदी गई एम्बुलेंस से हो रही शराब तस्करी, मुखिया समेत 3 पर FIR
बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है, खासकर शराब के मामले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में बक्सर जिले में भी पुलिस पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी पर पैनी नजर बनाए हुए है.
(इनपुट- रवि)