खान एवं भूतत्व विभाग के उपनिदेशक के ठिकानों पर IOU ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
Advertisement

खान एवं भूतत्व विभाग के उपनिदेशक के ठिकानों पर IOU ने की छापेमारी, मचा हड़कंप

खान ने मामले के आधार कहा कि सिन्हा ने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की. उन्होंने कहा कि ईओयू की टीम द्वारा आज सिन्हा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गयी.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) ने बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण तथा गैर कानूनी व्यापार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के तहत सोमवार को खान एवं भूतत्व विभाग के उपनिदेशक सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा (Surendra Prasad Sinha, Deputy Director of Mines and Geology Department) के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की. 

ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान (Additional Director General of Police Nayyar Hasnain Khan) ने बताया कि सिन्हा की उक्त गैर कानूनी काम में संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आने एवं उनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध 17 फरवरी को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.

खान ने मामले के आधार कहा कि सिन्हा ने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की. उन्होंने कहा कि ईओयू की टीम द्वारा आज सिन्हा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गयी.

नहीं थे घर में मौजूद 

इस छापेमारी के दौरान उपनिदेशक एवं उनकी पत्नी घर पर मौजूद नहीं थे. इस दौरान घर में  सिर्फएक नौकर और किराएदार थे. छापेमारी की सूचना पर उपनिदेशक के कुछ रिश्तेदार पहुंचे थे. इनलोगों की मौजूदगी में इओयू की टीम छापेमारी की थी. 

 

Trending news