looted 6 lakhs: मधेपुरा में बेखौफ हुए अपराधी, किराना व्यवसायी से की 6 लाख की लूट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1196854

looted 6 lakhs: मधेपुरा में बेखौफ हुए अपराधी, किराना व्यवसायी से की 6 लाख की लूट

looted 6 lakhs:  मधेपुरा में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया बाजार में बेखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी से 6 लाख की लूट कर घटना को अंजाम दिया है. वहीं पैसे लूटकर भाग रहे अपराधियों को आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

(फाइल फोटो)

Madhepura: looted 6 lakhs:  मधेपुरा में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कुमारखंड थाना क्षेत्र के टिकुलिया बाजार में बेखौफ अपराधियों ने किराना व्यवसायी से 6 लाख की लूट कर घटना को अंजाम दिया है. वहीं पैसे लूटकर भाग रहे अपराधियों को आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़ लिया. उसके बाद उनकी जमकर पिटाई की. इसके अलावा ग्रामीणों ने अपराधियों की एक मोटरसाइकिल को भी आग लगा दिया . 

एक अपराधी को पकड़ा

यह पूरा मामला मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के अंतर्गत टिकुलिया चौक का है. जहां पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी रामनरेश पौदार से हथियार के बल पर 6 लाख रुपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं लूट के दौरान व्यवसायी के शोर मचाने से स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की भीड़ देख कर अपराधी हवाई फायर करते हुए भाग निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान ग्रामीणों ने अपराधियों को दूर तक खदेड़ा और जिसमें से एक अपराधी को पकड़ लिया. उसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की. हालांकि वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच -बचाव भी किया और इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. 

अपराधी को इलाज के लिए भर्ती करवाया
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया जिसके बाद उसे इलाज के लिए कुमारखंड सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही स्थानीय लोगों में अपराधियों के प्रति काफी आक्रोश भी देखने को मिला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल ही में बीती 18 मई को भी बेखौफ अपराधियों के द्वारा सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस प्रकार की घटनाऐं लगातार देखने को मिल रही है जिसके कारण स्थानीय लोग बेहद परेशान और खौफ में हैं. 

पुलिस जांच में जुटी
हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया है और बाकि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़िये: Aaj Ka Rashifal: जानिए क्या है आज का राशिफल, क्या कह रही हैं राशियां

Trending news