पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 44,670 रुपए है. जबकि कल भी ये 44,670 रुपए ही था. वहीं, आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव भी 47,820 है. इसमें भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
Trending Photos
Patna: बिहार में आज यानि 23 सितंबर, 2021 को सोने के भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 44,670 रुपए है. जबकि कल भी ये 44,670 रुपए ही था. वहीं, आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव भी 47,820 है. इसमें भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.
पटना में आज सोने का भाव-
ग्राम 22 कैरट सोना आज 24 कैरट सोना आज
1 ग्राम 4,467 4,782
8 ग्राम 35,736 38,256
10 ग्राम 44,670 47,820
100 ग्राम 4,46,700 4,78,200
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
आमतौर पर 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं इसलिए जेवर बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है.
किस कैरेट का सोना कितना शुद्ध होता है-
24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी.
हॉलमार्क का रखें ध्यान
बिहार के लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरुर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.