Gold Price Today: सोने का रेट हुआ जारी, फटाफट जानें बिहार में आज का भाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar994051

Gold Price Today: सोने का रेट हुआ जारी, फटाफट जानें बिहार में आज का भाव

बिहार में आज यानि 26 सितंबर, 2021 को सोने के भाव में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.  इससे पहले 22 कैरेट सोने के भाव में 230 रुपये की भारी गिरावट देखने को मिली थी.

सोने का रेट हुआ जारी, (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में आज यानि 26 सितंबर, 2021 को सोने के भाव में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.  इससे पहले 22 कैरेट सोने के भाव में 230 रुपये की भारी गिरावट देखने को मिली थी. बिहार की राजधानी पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 44,440 रुपए है.  24 कैरेट सोने का आज भाव 47,580 है. 24 कैरेट के सोने में भाव में भी गिरावट दर्ज की गई थी. 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
आमतौर पर 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते हैं इसलिए जेवर बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. 

किस कैरेट का सोना कितना शुद्ध होता है-
24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.  
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी. 
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी.

हॉलमार्क का रखें ध्यान
बिहार के लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरुर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

 

 

Trending news