सिधवलिया थाना भीखमपुर व सिवान जिले के जामो बाजार थाना के जगदीशपुर के समीप बॉर्डर पर नदी के किनारे झाड़ियों में अवैध शराब बनाई जा रही थी. इसकी शिकायत मिलती रहती थी लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण पुलिस वहां तक पहुंच नहीं पाती थी.
Trending Photos
Gopalganj: बिहार में गोपालगंज जिले के महमदपुर में हुए जहरीली शराब कांड में 13 लोगों की मौत के बाद जिला पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. वहीं, गोपालगंज व सिवान जिले के बॉर्डर इलाके में लगातार अवैध शराब की सूचना के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, जिसमें 5 हजार लीटर आधी बनी कच्ची शराब को नष्ट किया गया.
पानी ज्यादा होने के कारण नहीं पहुंच पाती थी पुलिस
बता दें कि जिले के सिधवलिया थाना भीखमपुर व सिवान जिले के जामो बाजार थाना के जगदीशपुर के समीप बॉर्डर पर नदी के किनारे झाड़ियों में अवैध शराब बनाई जा रही थी. इसकी शिकायत मिलती रहती थी लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण पुलिस वहां तक पहुंच नहीं पाती थी.
ये भी पढ़ें- शराब ने उजाड़ी परिवार की खुशियां, शहनाई गूंजने से पहले पसरा मातमी सन्नाटा
5 हजार लीटर शराब नष्ट
वहीं, गोपालगंज के माधोपुर ओपी प्रभारी धनंजय राय को ओपी सीमा के समीप शराब की सूचना मिली, जिसके बाद ओपी प्रभारी धनंजय राय ने अपनी जान जोखिम में डालकर तैरकर नदी को पार किया और झाड़ियों तक पहुंच गए. इसके बाद झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 5 हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया. इसके अलावा वहां मौजूद ड्रम गैस सिलेंडर, चूल्हा सहित शराब बनाने वाले सभी सामानों को जब्त कर लिया गया.
पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी
गौरतलब है कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है. पिछले एक पखवारे में गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण और समस्तीपुर जिले में कथित तौर पर शराब पीने से तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. पुलिस अब इसके बाद से शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
(इनपुट- मदहेश तिवारी)