Heat Wave Alert: हीट वेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सतर्क, दिया अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहने का आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1155522

Heat Wave Alert: हीट वेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सतर्क, दिया अस्पतालों में 24 घंटे डॉक्टर तैनात रहने का आदेश

Heat Wave Alert: बिहार में पिछले कई दिनों से हीट वेव लगातार बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में किसी भी प्रकार की गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. हीट वेव को देखते हुए मौसम विभाग ने और स्वास्थ विभाग ने लोगों को ध्यान रखने को कहा है.

(फाइल फोटो)

Patna: Heat Wave Alert: बिहार में पिछले कई दिनों से हीट वेव लगातार बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम में किसी भी प्रकार की गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. हीट वेव को देखते हुए मौसम विभाग ने और स्वास्थ विभाग ने लोगों को ध्यान रखने को कहा है. इसके साथ ही स्वास्थ विभाग ने भी सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. लू से लोगों की बीमार होने वाले मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी कहा है कि भीषण गर्मी और लू के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालातों को देखते हुए पूरे राज्य में स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही सभी स्वास्थय केंद्र पर लू, गर्मी के इलाज के लिए अस्पतालों में डेडिकेटेड वॉर्ड की भी व्यवस्था की जा रही है. हर साल लू और भीषण गर्मी के कारण लोगों को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है. जिसके संबंध में अस्पताल में सभी प्रकार की जरूरत की दवाइयों को उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि किसी भी प्रकार की मरीजों को परेशानी न हो.

स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय का कहना है कि राज्य के सभी सदर अस्पतालों के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पतालों में सभी एम्बुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर और सभी प्रकार की दवाओं का इंतजाम पूरी तरह से किया जा चुका है. इसके अलावा सभी अस्पतालों और जिला के प्रभावित क्षेत्रों के करीबी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में रोस्टर बनाकर चिकित्सकों को तैयार किया गया है. साथ ही पारा चिकित्साकर्मी को भी 24 घंटों के लिए तैनात किया गया है. सभी जरूरी उपकरणों को उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढ़िये: पटना के डीएम ने शुरू करवाये नीरा काउंटर, रोजगार के साथ-साथ लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

Trending news