Patna: बिहार में मॉनसून की एंट्री के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. यहां तक की तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है. हाल ही में मौसम विभाग के द्वारा बिहार को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ज्यादा तर हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. वहीं, अभी तक जिन भी इलाकों में बारिश नहीं हुई है, वहां पर भी बारिश होने के पूरे आसार बने हुए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी में तापमान में हुई गिरावत दर्ज
इस समय राजधानी में काले बादल छाए हुए हैं. दक्षिण पूर्व से तेज हवाएं चल रही है. मॉनसून के बाद लगातार बारिश देखने को मिल रही है. जिसके बाद से राजधानी में मौसम अच्छा बना हुआ है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि राज्य में 29 और 30 जून तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. साथ ही वज्रपात होने की संभावना बनी हुई है. जिसके कारण लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है. 


कुछ स्थानों में बारिश होने की संभावना 
बिहार के सुपौल, मधुबनी किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जिलों में भारी बारिश के होने के आसार बने हुए है. जबकि पश्चिम और पूर्वी चंरारण के कुछ स्थानों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में वज्रपाक और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार फरिसबगंज में बुधवार को 152 मिमी की भारी बारिश दर्ज की गई है.


ये भी पढ़िये: Bhagalpur: एनएच-80 पर रोज पलट पहे वाहन, बरसात के बाद गड्ढे हुए जानलेवा