Trending Photos
Patna: अगर आप आने वाले समय में नया रसोई गैस का कनेक्शन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप के लिए बड़ी खबर है. आप को नए कनेक्शन के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. एक समय था जब रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए लोगों को महीनों तक इंतजार करना पड़ता था और ये काम आसानी से नहीं होता था. लेकिन आप को एलपीजी कनेक्शन के लिए सिर्फ एक मिस्ड कॉल (Missed Call) पर मिल जाएगा.
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. जिसके बाद अब ग्राहक एक मिस्ड कॉल देकर भी गैस कनेक्शन पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत
अगर आप के घर में किसी का पुराना कनेक्शन है और आप का पता भी वही है तो आप गैस कनेक्शन ले सकते हैं. हालांकि इसके लिए आप को एक बार गैस एजेंसी जाना पड़ेगा और वहां पर अपने पुराने कागजों को वेरीफाई कराना होगा. जिसके बाद अप को बेहद आसानी से गैस कनेक्शन मिल जाएगा.
ऐसे बुक कर सकते हैं एलपीजी सिलेंडर
एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8454955555 पर मिस कॉल दें सकते है.
भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिये भी एलपीजी सिलेंडर बुक करा सकते हैं.
इंडियन ऑयल के ऐप या https://cx.indianoil.in के जरिये भी बुकिंग होती है.
ग्राहक 7588888824 पर वॉट्सऐप मेसेज के जरिये सिलेंडर भरवा सकते हैं.
7718955555 पर एसएमएस या आईवीआरएस करके भी बुकिंग कर सकते हैं.
अमेज़न और पेटीएम के जरिये भी सिलेंडर बुक हो सकते हैं.