बिहार में होने वाला है पियक्कड़ सम्मेलन, जदयू के पूर्व विधायक लेंगे शराबियों की सुध
Advertisement

बिहार में होने वाला है पियक्कड़ सम्मेलन, जदयू के पूर्व विधायक लेंगे शराबियों की सुध

श्याम बहादुर सिंह अपने अंदाज में कानून में थोड़ी ढिलाई देने को कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अदालत भी सरकार को कह रही है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर एनडीए में मची रार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, जदयू के एक पूर्व विधायक ने कानून में नरमी बरतने की गुहार लगाई है. दरअसल, जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शराब पीने वालों का एक सम्मेलन भी बुलाने की बात कर रहे हैं.

  1. पूर्व एमएलए ने शराबबंदी कानून में नरमी बरतने की लगाई गुहार
  2. वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं
  3.  

इस वीडियो में सिंह कुछ लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं. लोग कुछ प्रश्न पूछते हैं जिसके जवाब में पूर्व विधायक जवाब देते नजर आ रहे हैं. सिंह 'सेल्फ सर्विस' और 'होम सर्विस' की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये कभी बंद नहीं हो सकता.

कानून में ढिलाई बरतने की मांग
श्याम बहादुर सिंह अपने अंदाज में कानून में थोड़ी ढिलाई देने को कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अदालत भी सरकार को कह रही है.

जदयू नेता ने पियक्कड़ सम्मेलन कराने की कही बात
श्याम बहादुर सिंह कहते हैं कि सिवान के गांधी मैदान में पियक्कड सम्मेलन कराया जाएगा और पीने वाले और नहीं पीने वाले दोनों शामिल होंगे. उनका मानना है कि इससे पता चलेगा कि कितने लोग शराब पीने वाले हैं और कितने लोग शराब नहीं पीने वाले हैं.

वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं
वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. यह वीडियो सिवान का बतलाया जा रहा है. उल्लेखनीय है सिंह अपने बयानों और कारनामों से चर्चा में रहते हैं. सिंह का एक मंच पर डांस करने का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news