Petrol-Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, फटाफट करें चेक
आज पटना में पेट्रोल का दाम 103.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.55 रुपए प्रति लीटर पर है.
Trending Photos

Patna: देशभर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) के नए रेट जारी कर दिए हैं. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में आज यानि 17 सितंबर, 2021 को तेल के रेट में गिरावट देखने को मिली है.
जानकारी के अनुसार, आज पटना में पेट्रोल का दाम 103.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.55 रुपए प्रति लीटर पर है.
इस तरह से जान सकते हैं भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC सुबह 6 बजे ही नए भाव जारी कर देती हैं. ऐसे में रेट्स जाने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 4 मई से 17 जुलाई तक काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. इस दौरान 43 दिनों में पेट्रोल 11.52 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया था. हालांकि, 18 जुलाई से एक महीने तक पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम लगभग स्थिर रहे हैं और अब इनके दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके बाद एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल दोनों के दाम लगभग स्थिर हैं.
More Stories