गरीब मरीज दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने के लिए मोतिहारी के आदापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचते हैं. ऐसे में यहां अचानक से शराब की खाली बोतलें मिलना सबके लिए सवाल बन गया है. मरीजों से लेकर आमजन तक जानना चाहता है कि आखिर ये अस्पताल मयखाना कैसे बन रहा है?
Trending Photos
Motihari: मोतिहारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने से हड़कंप मचा गया है. दरअसल, यहां से बड़ी तादाद में शराब की खाली बोतलें मिली है, जिससे अस्पताल व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है.
अस्पताल बना मयखाना!
बता दें कि गरीब मरीज दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज कराने के लिए मोतिहारी के आदापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचते हैं. ऐसे में यहां अचानक से शराब की खाली बोतलें मिलना सबके लिए सवाल बन गया है. मरीजों से लेकर आमजन तक जानना चाहता है कि आखिर ये अस्पताल मयखाना कैसे बन रहा है?
ये भी पढ़ें- Bettiah: सड़क किनारे लेटे दो लोगों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
हेल्थ मैनेजर पर उठी अंगुली
हैरानी की बात ये है कि स्वास्थ्य केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ऐसे में कौन है जो अस्पताल में जाम छलकाने की हिमाकत कर सकता है. हालांकि, इलाके के लोग दबी जुबान में अस्पताल के हेल्थ मैनेजर पर शराब पीने का आरोप लगा रहे है.
कहां अटकी जांच की सुई?
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही यहां के हेल्थ मैनेजर का शराब पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, घटना के कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन कार्रवाई करने की जगह वायरल वीडियो की जांच करने की माला जप रहा है. उधर, इतने बड़े मामले पर सिविल सर्जन जानकारी नहीं होने का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें- अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 हजार लीटर से अधिक कच्ची शराब की नष्ट
चुप्पी का क्या है राज?
गोपालगंज, बेतिया, सीतामढ़ी से लेकर मुजफ्फरपुर तक जहरीली शराब को लेकर कोहराम मचा है. शराब पीकर कितने ही लोग जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं. मुख्यमंत्री भी शराब कांड पर सख्त हैं. धड़ाधड़ शराब संबंधित मामलों में कार्रवाई हो रही है. लेकिन, मोतिहारी के स्वास्थ्य महकमे को इससे शायद कोई फर्क नहीं पड़ता. हेल्थ मैनेजर का शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. अस्पताल परिसर में शराब की खाली बोतलें मिल रही हैं और कार्रवाई के नाम पर अस्पताल प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हैं.
(इनपुट- पंकज कुमार)