Corona: एलकेजी-यूकेजी के बच्चे ढाई साल बाद स्कूल पहुंचे तो देखिए कैसा था नजारा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1015042

Corona: एलकेजी-यूकेजी के बच्चे ढाई साल बाद स्कूल पहुंचे तो देखिए कैसा था नजारा

कई स्कूलों में एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं सोमवार से खुल गई थीं. इस दौरान बच्चे खुशी से स्कूल पहुंचे. हालांकि कई स्कूलों में यूकेजी और एलकेजी को छठ के बाद खोलने का निर्णय लिया गया है. स्कूल खुलने के साथ ही ज्यादातर स्कूल अब केवल ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की की तैयारी में हैं.

Corona: एलकेजी-यूकेजी के बच्चे ढाई साल बाद स्कूल पहुंचे तो देखिए कैसा था नजारा

पटनाः लंबे समय तक बंद रहने के बाद आखिरकार स्कूलों के दरवाजे खुल ही गए. सोमवार से बिहार के पटना समेत कुछ और जिलों में एलकेजी-यूकेजी के बच्चों को भी स्कूल बुलाना शुरू किया है. तकरीबन ढाई साल के बाद अब प्री प्राइमरी के बच्चे भी स्कूल आने लगेंगे. छठ के बाद लगभग सभी स्कूलों में जूनियर कक्षाएं खुल रही हैं. पटना में Dav Bseb सोमवार से खुल रहा है. छोटे बच्चे के स्कूल आने पर पूरे स्कूल को सजाया गया है. जिन कक्षाओं में एलकेजी और यूकेजी के बच्चे बैठेंगे, उस सभी कक्षाओं को सजाया जा रहा है. 

  1. कई स्कूलों में एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं सोमवार से खुल गई थीं.
  2. कई स्कूलों ने यूकेजी और एलकेजी को छठ के बाद खोलने का निर्णय लिया 

अब केवल ऑफलाइन क्लास
कई स्कूलों में एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं सोमवार से खुल गई थीं. इस दौरान बच्चे खुशी से स्कूल पहुंचे. हालांकि कई स्कूलों में यूकेजी और एलकेजी को छठ के बाद खोलने का निर्णय लिया है. स्कूल खुलने के साथ ही ज्यादातर स्कूल अब केवल ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में है.

fallback

कई स्कूल अक्टूबर के इस आखिरी हफ्ते से कक्षा एक से उपर की सभी कक्षा के सौ फीसदी बच्चों को बुलाने लगेंगे. 

50 फीसदी नहीं सभी आएंगे
बच्चों के स्कूल आने के साथ ही और धीरे-घीरे ऑनलाइन कक्षाएं भी अब बंद कर दी जाएंगी. मीडिया बातचीत के अनुसार  के बाद सेंट माइकल हाई स्कूल के प्राइमरी विंग के एलकेजी और यूकेजी कक्षा शुरू होगी. इसके बाद ऑनलाइन कक्षाएं पूरी तरह से बंद हो जायेगा. अभी तक कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 50 फीसदी ही बच्चे स्कूल आ रहे थे लेकिन अब सभी बच्चों को बुलाया जायेगा. इसके बाद ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी. 

fallback

स्कूल प्रशासकों से कहना है कि छठ के बाद नवंबर से एलकेजी और यूकेजी के बच्चों को बुलाया जायेगा. शुरुआत में 50 फीसदी बच्चे ही हर दिन आएंगे. अभी एक से पांचवीं तक के बच्चे आ रहे हैं लेकिन छठ के बाद एलकेजी और यूकेजी के बच्चे भी आना शुरू करेंगे. 

ह भी पढ़िएः बिना माइनिंग चालान के कर रहे थे पत्थर की ढुलाई, खनन विभाग ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

Trending news