Lohri 2022 Wishes: Lohri नई फसल की कटाई की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय आग जलाई जाती है और आग में गेंहू की बालियों, तिल से बनी रेवड़ियां, और मूंगफली अर्पित की जाती है
Trending Photos
पटनाः Lohri 2022 Wishes: पंजाब प्रांत का खास त्योहार लोहरी (Lohri) 13 जनवरी को मनाया जाएगा. पंजाब-हरियाणा, दिल्ली में लोहड़ी का त्योहार तो धूमधाम से मनाया जाता है. पटना में स्थित पटना साहिब गुरुद्वारे में लोहड़ी की विशेष धूम होती है.
भेजिए खास मैसेज
इसे नई फसल की कटाई की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन शाम के समय आग जलाई जाती है और आग में गेंहू की बालियों, तिल से बनी रेवड़ियां, और मूंगफली अर्पित की जाती है और पूजा की जाती है. आप भी अपने दोस्तों के बीच लोहड़ी की खुशी बांट सकते हैं, भेजिए उन्हें ये खास Lohri Wish Message
Happ Lohri- 2022
हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी कहते है.
Lohri ki Badhayi-2022
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
Wish You A Happy Lohri
Lohri Ki Mubaraqan
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग, सूरज दिया करण,
खुशियां दी बहार, ढोल दी आवाज ते नचदी मुटियार,
मुबारक होव सरकार लोहरी दा त्यौहार..
Happy Lohri to You And Your Family
Lohri ki Shubhkamnaye
लोहड़ी का प्रकाश, जिंदगी का अंधकार मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्यौहार मनाए,
Happy Lohri-2022
Happy Lohri- 2022
फेर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तैयारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नू बधाई.
लोहड़ी की शुभकामनाएं
Happy Lohri-2022
Happy Lohri-2022
पंजाब भंगड़ा दे मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई,
त्वानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई.
लोहड़ी की शुभकामनाएं
यह भी पढ़िएः धोनी का एक और साथी हुआ क्रिकेट से दूर, बोर्ड से विवाद के कारण लिया संन्यास