जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मंत्री श्रवण सिंह का बड़ा बयान, कहा-किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1022250

जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मंत्री श्रवण सिंह का बड़ा बयान, कहा-किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा

बिहार में पिछले कुछ दिनों से जहरीली शराब की वजह से करीब 26 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के गोपालगंज में बुधवार को जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 11 लोगों की मौत (Hooch Deaths) के बाद गुरुवार से शुक्रवार तक पश्चिम चंपारण के नौतन में 15 की मौत हुई थी.

जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मंत्री श्रवण सिंह का बड़ा बयान (फाइल फोटो)

Patna: बिहार में पिछले कुछ दिनों से जहरीली शराब की वजह से करीब 26 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के गोपालगंज में बुधवार को जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 11 लोगों की मौत (Hooch Deaths) के बाद गुरुवार से शुक्रवार तक पश्चिम चंपारण के नौतन में 15 की मौत हुई थी. इसके अलावा पश्चिम चंपारण में दीपावली (Deepawali) के दिन इससे 15 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद नीतीश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सिंह (Shravan Kumar Singh) ​ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. 

इस मामले को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हाल में हुई ये घटनाएं काफी दुखद है. सरकार की तरफ से इसे लेकर जांच की जा रही है. जो भी इसके पीछे है, बक्शें नहीं जाएंगे. सरकार राज्य में सख्ती से शराबबंदी का कानून लागू कर रही है. इसको लेकर सरकार अब सरकार की तरफ से बड़ा अभियान चलाया जाएगा. इस मामले में किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा, ​चाहे कोई कितना रसूखदार क्यों नहीं हो?

ये भी पढ़ें- दीये की आग से खाक हुआ पूरा घर, 10 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान

बता दें कि 2021 में जहरीली शराब से करीब 90 लोगों की जान जा चुकी हैं. हालांकि  विभागीय मंत्री सुनील कुमार के अनुसार सरकारी आंकड़े में इस साल की मौतों का आंकड़ा 40 है. इस घटना के बाद CM नीतीश कुमार इस मामले को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हैं और उन्होंने शुक्रवार को छठ (Chhatha) के बाद शराबबंदी की समीक्षा करने तथा सख्‍त कार्रवाई करने की घोषणा कर दी है.

 

Trending news