शराब तस्करों को नहीं है कोई खौफ, रेड मारने गई उत्पाद पुलिस की टीम पर किया हमला, चलाई गोलियां
Advertisement

शराब तस्करों को नहीं है कोई खौफ, रेड मारने गई उत्पाद पुलिस की टीम पर किया हमला, चलाई गोलियां

उत्पाद पुलिस शराब की खेप की सूचना पर पीपरा कोठी थाना के कुड़िया गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. वहीं, कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह हथियारों के साथ अपने घर के बाहर बैठा था.

शराब तस्करों को नहीं है कोई खौफ, रेड मारने गई उत्पाद पुलिस की टीम पर किया हमला, चलाई गोलियां

मोतिहारी: शराबबंदी वाले राज्य बिहार में भले ही आसमान से हेलीकॉप्टर और ड्रोन के सहारे शराब तस्करों पर निगरानी रखी जा रही है, लेकिन शराब तस्करों में कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा है. मोतिहारी में शराब तस्कर इतने बेखौफ हैं कि गुरुवार को उत्पाद पुलिस पर ही पांच राउंड फायरिंग कर दी और पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. 

इंस्पेक्टर सहित दो जवान घायल
बता दें कि इस घटना में एक इंस्पेक्टर सहित दो जवान घायल हो गए हैं. दरअसल उत्पाद पुलिस शराब की खेप की सूचना पर पीपरा कोठी थाना के कुड़िया गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. वहीं, कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह हथियारों के साथ अपने घर के बाहर बैठा था. कुणाल सिंह के घर के बगल की झोपड़ी में शराब रखी गई थी, जिसे उत्पाद पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया था. इस बीच, पुलिस टीम ने कुणाल सिंह के पास से एक पिस्टल को कब्जे में कर लिया, तभी अचानक कुणाल ने चोर-चोर का शोर मचाया. जिसके बाद शराब तस्करों ने उत्पाद पुलिस पर सीधे फायरिंग शुरू कर दी. 

उत्पाद पुलिस की टीम को लौटना पड़ा बैरंग 
वहीं, कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह ने भी अपने कमर में रखे दो पिस्टल को निकालकर फायरिंग करने लगा. फायरिंग और ग्रामीणों के पथराव से असहाय हुई उत्पाद पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. इधर, पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे उत्पाद इंस्पेक्टर का मोबाइल भी शराब तस्करों ने छीन लिया. ग्रामीणों के पथराव में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अंकेश सहित दो जवान घायल हो गए हैं. ग्रामीणों ने उत्पाद पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.

(इनपुट-पंकज कुमार)

Trending news