मुंगेर: बिहार के मुंगेर में 5 जून को तारापुर बाजार में एक मोबाइल दुकान से चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में मुंगेर पुलिस को सफलता मिली है. मुंगेर पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार एक चोर नाबालिग बताया जा रहा है. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोबाइल दुकान से हुई थी लाखों की चोरी


दरअसल मामला है की तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारापुर बाजार में 5 जून को देर रात्रि चोरों ने एक मोबाइल दुकान में लाखो रूपये की मोबाइल चोरी कर ली थी. वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरों की चोरी करतूत कैद हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने एसपी कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेस के दौरान बताया कि मोबाइल चोरी की घटना के बाद तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन की गई थी.


चोरों के पास से 30 मोबाइल, चार्जर बरामद


टीन गठन करने के बाद सीसीटीवी और वैज्ञानिक तकनीकी से तारापुर थाना के लोना गांव में छापेमारी कर एक अभियुक्त ब्रजेश कुमार नामक चोर को गिरफ्तार किया. कड़ी पूछताछ के बाद चार अन्य आकाश कुमार, अखिलेश कुमार, बादल शर्मा सहित एक नाबालिक युवक को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी के विभिन्न कंपनी के 30 मोबाइल, चार्जर, ब्लूटूथ आदि बरामद किया गया है. साथ ही एक बाइक को भी बरामद किया गया.


अन्य चोरों की खोजबीन जारी


एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त ब्रजेश कुमार और बादल शर्मा जो भागलपुर जिला के तुलसीपुर थाना के खरिक गांव का रहने वाला है. दोनों चोरी के मुख्य अभियुक्त है. ब्रजेश कुमार बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है और बादल शर्मा का भी अपराधिक इतिहास रहा है. एसपी ने बताया कि अभी अन्य अभियुक्त की खोजबीन जारी है.


यह भी पढ़े- Caste Census: अगले आठ महीने में बिहार में होगी जातीय जनगणना, जानें आखिरी बार कब इकठ्ठा किये गए थे आंकड़ें