बिहार: विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान 68 विधायकों ने दी गलत जानकारी, नोटिस जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1024594

बिहार: विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान 68 विधायकों ने दी गलत जानकारी, नोटिस जारी

अधिकारी ने कहा, 'हमने बिहार के 68 विधायकों को नोटिस दिया है, जिन्होंने अपनी संपत्ति या कमाई का स्रोत छुपाया था या आयकर रिटर्न और हलफनामे में बेमेल पाया गया था. हमने उन्हें 30 नवंबर तक जवाब देने के लिए कहा है.'

68 विधायकों को नोटिस जारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के दौरान गलत जानकारी देने वाले 68 विधायकों को नोटिस जारी किया है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग (Election Commission) में नामांकन दाखिल करते समय कई विधायकों ने अपनी चल-अचल संपत्ति के बारे में गलत हलफनामा दिया है.

चुनाव आयोग ने पहले ही किया था आगाह 
इसके अलावा, उनमें से कुछ ने आयकर रिटर्न में कमाई के स्रोत का उल्लेख किया है, लेकिन हलफनामे में इसका उल्लेख नहीं किया है. कुछ विधायकों ने हलफनामे में पैन कार्ड और बैंक विवरण का जिक्र नहीं किया है. जबकि चुनाव आयोग ने पहले ही आगाह किया था कि सभी प्रत्याशी अपनी संपत्ति का स्पष्ट ब्यौरा देंगे.

ये भी पढ़ें- सवालिया घेरे में बिहार पुलिस! शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा दारोगा गिरफ्तार

नवंबर के आखिरी हफ्ते तक देना होना नोटिस का जवाब
जानकारी के अनुसार, इस मामले में चुनाव आयोग ने आगे की कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग को जांच सौंपी थी, जिसके बाद सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है. आयकर विभाग ने सभी लोगों से नवंबर के आखिरी हफ्ते तक नोटिस का जवाब देने को कहा है.

68 विधायकों को नोटिस
अधिकारी ने कहा, 'हमने बिहार के 68 विधायकों को नोटिस दिया है, जिन्होंने अपनी संपत्ति या कमाई का स्रोत छुपाया था या आयकर रिटर्न और हलफनामे में बेमेल पाया गया था. हमने उन्हें 30 नवंबर तक जवाब देने के लिए कहा है.'

EC की सिफारिश के बाद होगी आगे की कार्रवाई
उन्होंने कहा, 'विधायकों के जवाबों के बाद, हम आगे की जांच करेंगे और चुनाव आयोग को रिपोर्ट सौंपेंगे. चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद, हम उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेंगे.'

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news